सौरभ तिवारी, महोबा
महोबा जनपद के चरखारी विधानसभा से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे विनोद राजपूत का काफिला अपने जनसंपर्क अभियान के लिए निकला था तो काफिले में मौजूद गाड़ियों में से 9 गाड़ियों के पास चुनावी ‘पास’ नहीं थे और ना ही उन गाड़ियों पर पास चस्पा थे। तलाशी के दौरान पुलिस टीम ने विनोद राजपूत की एक लाइसेंसी राइफल भी बरामद की। हालांकि इस बरामदगी पर बसपा प्रत्याशी विनोद राजपूत ने काफी विरोध किया और बताया कि बंदूक की परमिशन हमारे पास मौजूद है परंतु कोतवाली प्रभारी ने परमीशन के बावजूद भी, कहा कि राइफल आपकी सुरक्षा के लिए है। दूसरे को लेकर चलने के लिए नहीं। शासन और प्रशासन ने आपको आपकी सुरक्षा के लिए गार्ड दिए हुए हैं। ऐसे में अपनी लाइसेंसी असलहा को लेकर चलने की कोई आवश्यकता नहीं होती है। इसीलिए चरखारी पुलिस ने 9 गाड़ियों और एक राइफल को सीज करते हुए कानूनी कार्रवाई कर दी है। विनोद राजपूत का कहना है कि विरोधियों द्वारा की गई साजिश है।