सौरभ तिवारी, महोबा
Mahoba: बुंदेलखंड के जिले अभी तक सूखे की मार झेल रहे थे लेकिन अब वह लगातार तीन दिन से हो रही बारिश से परेशान है. इस बारिश से किसानों की खेतों में खड़ी फसल सड़ने लगी। जिसके चलते किसानों के चेहरे मायूस हो गए हैं. खेतों में पानी भरने के कारण किसानों की फसलें सड़ गई हैं। किसानों ने बताया कि कि मटर, लाही और गेहूं आदि में 80 फीसदी नुकसान हुआ है. लगातार 3 दिन बारिश होने से खेतों में पानी भर चुका हैं। ज्यादा पानी बरसने से गेहूं मटर और लाही की पौध सड़ने लगी है। गौरतलब है कि यह क्षेत्र बरसों से सिंचाई के अभाव और ज़मीन समतल न होने से किसानों को उनकी उपज पूरी नहीं मिल पाती है जिससे किसानों की मेहनत और लागत बेकार हो जाती हैं, अब देखने वाली बात यह हैं कि इस आपदा में बीमा कंपनियों द्वारा मुआवजा मिलता हैं या नहीं।