सौरभ तिवारी, महोबा
महोबा – भक्ति बड़ी अजीब होती है कभी इंसान ईश्वरीय भक्ति में लीन होता है तो कभी इंसानों द्वारा किए गए कार्य समाजसेवा, कला ,राजनीति, फिल्मी दुनिया का भी फैन हो जाता है। यह तो अपनी अपनी पसंद की बात होती है। ऐसा ही कुछ शहर स्थित बाजार में देखने को मिला जब समाजसेवक तारा पाटकर किसी काम से बाजार स्थित बर्तन की दुकान में पहुंचे तो उन्होंने शहर के टिकरीपुरा निवासी बिहारी यादव नामक व्यक्ति को देखा जो अपने बालो में भाजपा का निशान कमल का फूल और योगी मोदी के नाम की कटिंग करवाए हुए थे।
उन्होंने उसे फेसबुक के जरिए दिखाया जो इस वक्त खूब सोशल मीडिया पर वायरल हो सुर्खिया बटोर रहा है। जब उनसे यह पूछा गया कि आपको ये सब करने की प्रेणना कहा से मिली तो उन्होंने बताया कि योगी और मोदी ने सभी की बहुत हेल्फ की।
कोरोना काल के दौरान जब लॉकडाउन जैसी स्थिति थी और हम लोगों को काम नहीं मिल रहा था तो योगी सरकार ने खाद्य सामग्री देने का कार्य किया जिससे लोगों की बहुत मदद हुई। उन्होंने कई ऐसे कार्य किए जिससे उनका मैं फैन हो गया और मैंने नाई के यहां पहुंच योगी मोदी और कमल के फूल की कटिंग करवाई है। हालाकि यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिसका लोग जमकर लुप्त उठा रहे है।