सौरभ तिवारी, महोबा
महोबा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने सपा, बसपा और कॉंग्रेस पर जमकर निशाना। सपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि नाम समाजवादी काम तंमन्चावादी और सोच परिवार वादी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महोबा मुख्यालय के डाक बंगला मैदान में भाजपा प्रत्यासिशों को जिताने की अपील की और सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। योगी ने कहा कि पहले की सरकारों ने यहां खनिज की खूब लूट की है। इनका विकास सैफई खानदान का विकास हो बाकी सब भाड़ में जाये और जगह-जगह तमंचों की फैक्ट्री लगाकर युवाओं के जीवन से साथ खिलबाड़ करते थे। हम यहाँ पर डिफ्रेंस कॉरिडोर बना रहे है यहां जो तोप बनेगी यहां की यह पंक्ति सार्थक यहाँ करेंगे की बड़े लडईयां महोबे बाले जिनकी मार सही न जाये।
योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार को न आने का संकल्प वही लोग ले रहे हैं जिनको लगता है माफियाओं को ठिकाने लगाने के साथ-साथ देश के दुश्मनों को भी ऐसे ही ठिकाने लगा देंगे। लेकिन भाजपा रुकने बाली नही इस बार 300 सौ पार होगी। योगी ने कहा कि सपा की सरकार में सपा के गुर्गें सब राशन खा जाते थे और बसपा की सरकार में बहिन जी के हाथी का पेट इतना बढ़ा है कि सब राशन उसी में समा जाता था और कांग्रेस को तो कहना ही क्या जब देश मे संकट आता है भाई बहिन देश छोड़कर चले जाते हैं। पिछली महामारी का इतिहास है कि जितनी मौतें महामारी से होती थी उससे ज्यादा मौते भूखमरी से हो जाती थी लेकिन एक भी व्यक्ति को भूख से नही मरने दिया।
योगी ने कहा कि जिन्होंने बुन्देलखंड की जनता को एक-एक बूंद पानी के लिए तरसाया है अब उनको जबाव देने का समय आ गया है उनको इतना तरसायेंगे कि दसको तक वह राजनीति से दूर हो जाये, हर घर नल की योजना से शुध्द पानी एक-एक घर तक पहुचायेंगे। केन-बेतवा नदी का लाभ भी महोबा को होने वाला है बुंदेलखंड की माटी आने वाले समय मे सोना उगलेगी।