सौरभ तिवारी, महोबा
महोबा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस में 24 नाबालिग बच्चों को ट्रेन में संदिग्ध रूप से ले जाया जा रहा था। बच्चों को ट्रेन में ले जा रहे युवक पर शक होने के बाद चाइल्ड हेल्पलाइन ने आरपीएफ और जीआरपी को इसकी सूचना दी। और महोबा रेलवे जंक्शन पर सभी बच्चों को उतार लिया। जिसके बाद बच्चों का मेडिकल कराकर CWC को सौपने की तैयारी शुरू कर दी गई। बच्चों को ले जाने वाले युवक ने अपना नाम अनवर बताया जो सभी बच्चों को बिहार के खगरिया से गुजरात लेकर जा रहा था। लेकिन जब आरोपी युवक से गहन पूछताछ की गई तो वो सही जानकारी नही दे सका।
दरअसल, चाइल्ड हेल्पलाइन के पास एक फोन आया जिसमें सूचना दी गई, बरौनी से अहमदाबाद जाने वाली ट्रेन में कुछ बच्चे हैं जिनके साथ कोई परिवार का सदस्य नहीं है। जिसके बाद बांदा से एक हेडकांस्टेबल ट्रेन में सादी ड्रैस में चढ़े और बच्चों से बात की। साथ ही जब आरोपी युवक से बच्चों के संबंध में पूछा गया तो वो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। जिसके बाद आरपीएफ महोबा के साथ मिलकर सभी बच्चों को ट्रेन से उतारा गया। जब युवक से पूछा गया तो उसने बताया कि वह इन बच्चों को एक मदरसे में लेकर जा रहा था।