सौरभ तिवारी/महोबा
जिलाधिकारी महोबा सत्येन्द्र कुमार और पुलिस अधीक्षक महोबा सुधा सिंह ने थाना अजनर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय के अभिलेखों, अपराध रजिस्टर, शिकायत रजिस्टर और मालखाना की जांच पड़ताल की गई। उनके द्वारा उपस्थित पुलिसकर्मियों से अभिलेखों के संबंध में भी पूछताछ करते हुए उनके रख रखाव के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए गए।
कार्यालय के निरीक्षण के बाद दोनों अधिकारियों ने वहां उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया गया। पुलिसकर्मियों को त्यौहारों और आने वाले चुनाव के मद्देनदर सतर्कता से ड्यूटी करने और आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसके बाद उन्होंने सभी उपनिरीक्षकों से लंबित पड़ी विवेचनाओं का निष्पक्ष और शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना अजनर पर बनी महिला हेल्प डेस्क का भी निरीक्षण करते हुए महिला हेल्प डेस्क में नियुक्त महिला अधिकारी से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों के बारे में भी जानकारी की गई। जिसके सम्बन्ध में थाना प्रभारी को सभी प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का समय से निस्तारण करने और थाने आने वाले पीड़ितों की तुरंत सहायता करने के साथ पीड़ित से फीडबैक लेने के लिए निर्देशित किया।
इस दौरान उपजिलाधिकारी कुलपहाड़ राकेश कुमार, क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ तेजबहादुर सिंह, पीआरओ राजेश मौर्य, थानाध्यक्ष अजनर लाखन सिंह और अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।