प्रवीन भार्गव, झांसी
झांसी में दशहरा के मौके पर बड़ा हादसा हो गया। इस दौरान झांसी के चिरगांव थाना क्षेत्र में भांडेर रोड स्थित गांव छिनौरा से जौ विर्सजित करने चिरगांव जा रहा ट्रैक्टर पलटने से 4 बच्चों सहित 7 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रैक्टर में 32 लोग बैठे हुए थे। जिसमें मरने वालों की संख्या ग्यारह बताई जा रही हैं। इस हादसे के बाद घटना स्थल पर कोहराम मच हुआ है। मौके पर बचाव कार्य जारी है।
इस हादसे में छह लोग घायल भी हो गए हैं। आपको बता दें कि हादसा चिरगांव क्षेत्र के भांडेर रोड पर हुआ है। सूत्रों के अनुसार, ट्रैक्टर ट्रॉली भांडेर की तरफ से झांसी के चिरगांव आ रहा था तभी रास्ते में गाय को बचाने के चक्कर में ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिये मेडिकल कॉलेज में भेजा।