बड़ी ख़बरें
आप ने हरियाणा के शिक्षा मंत्री को चुनौती दी: “दिल्ली के स्कूलों का दौरा करें, फिर बोलें”राजस्थान में जेजेपी-बीजेपी गठबंधन की संभावना, दुष्यंत की दिल्ली में बातचीत; मध्यस्थ के रूप में अनुराग ठाकुरबीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह 2023 चुनावों की रणनीति बनाने रायपुर पहुंचेChhattisgarh: भ्रष्टाचार मामलों की समीक्षा के लिए सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद रायपुर पहुंचेChhattisgarh Election 2023: शहरी क्षेत्र कम मतदान से जूझ रहे हैं, ग्रामीण क्षेत्र आगे हैंSwine Flu: स्वाइन फ्लू ने भिलाई में दो लोगों की जान ले ली, तीन गंभीर हालत में अस्पताल में भर्तीChandigarh: वकील को यातनाएं देने के मामले में हड़ताल पर पंजाब एंड हरियाणा HC के वकील, आज भी काम रहा ठपPunjab: जालंधर की खेल इंडस्ट्री पर एंटी नारकोटिक्स सेल ने डाला बड़ा छापा, 15 लोग जुआ खेलते रंगे हाथों धरे गएPunjab: चंडीगढ़ DC ने कर दिया बड़ा ऐलान, पुनर्वास कॉलोनी के सर्वे के बाद नई पॉलिसी आएगी, नहीं छिनेंगे लोगों के घरमुश्किलों में फंसे भजन गायक कन्हैया मित्तल, शिव को इशु मसीह का पिता बताने को लेकर जालंधर में FIR दर्ज..

भाभी-देवर के पवित्र रिश्ते पर ‘शक की एंट्री’ से सनकी पति ने उठाया खौफनाक कदम, छोटे भाई को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, बुजुर्ग पिता ने कहा बेदाग था ‘जिगर का टुकड़ा सरकार’

कानपुर। महाराजपुर थानाक्षेत्र स्थित सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। यहां बड़े भाई ने अपने जिगर के टुकड़े ( छोटे भाई) को लाठी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें दबिश दे रही हैं। पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी को शक था कि उसके भाई के संबंध उसकी पत्नी से हैं, इसलिए वारदात को अंजाम दिया है।

महाराजपुर थानाक्षेत्र के महुआ गांव के मजरा घाघूखेड़ा निवासी धनंजय सिंह किदवई नगर के मिड डे मील सेंटर में खाना बनाता है। उसके पिता जगदीश यादव ने बताया कि इसी साल 18 मई को धनंजय की शादी हुई थी। घर में उनका छोटा बेटा शिव बहादुर सिंह (29) भी रहता था। शनिवार देर रात शिव बहादुर बरामदे में सो रहा था। बाकी सभी छत पर सो रहे थे। देर रात धनंजय ने सोते वक्त ही शिव बहादुर पर लाठी से वार पर वार करने शुरू कर दिए। इस दौरान छोटे भाई की मौत हो गई।

हत्या करने के बाद वह वहां से फरार हो गया। तड़के जब धनंजय की पत्नी छत से उतरकर नीचे आई तो देखा कि बरामदे में खून ही खून है और शिव बहादुर का शव पड़ा था। मृतक के पिता जगदीश ने बताया कि, बाहादुर सिंह सच में बहादुर था। वह बेदाग था। मेरे जिगर के टुकड़े को मेरे ही बड़े बेटे ने बेरहमी से कत्ल कर दिया। वह ही हमारी बुढ़ापे की लाठी था। मैं कोर्ट में पैरवी करूंगा और कातिल बेटे को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाऊंगा।

परिवारवालों ने पुलिस को बताया कि धनंजय को सनक चढ़ती है। वह बहुत शक्की है। अक्सर वह शक की वजह से विवाद करता रहता था। भाई शिव बहादुर से भी खुन्नस रखता था। मृतक के पिता के मुताबिक, जस बात को लेकर धनंजय शक करता था वैसा कुछ भी नहीं था लेकिन वह मानता ही नहीं था। आखिर में उसकी इतनी सनक बढ़ी की भाई का ही कत्ल कर दिया। शिव बहादुर पीसीएस जे की तैयारी कर रहा था। साथ ही वह कचहरी में प्रैक्टिस करने जाता था। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से खून से सना डंडा व आरोपी की खून से सनी शर्ट बरामद की है।

युवक की मौत को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि, वह बहुत सीधा-साधा इंसान था। हर इंसान की मदद करता था। पर युवक का बड़ा भाई सनकी थी और अपनी पत्नी को लेकर अक्सर उसके साथ विवाद करता था। मामले पर एसपी आउटर तेज स्वरूप सिंह ने बताया कि जांच में सामने आया कि धनंजय अपनी पत्नी व भाई पर शक करता था। उसको लगता था कि उन दोनों के अवैध संबंध हैं, इसलिए उसने वारदात को अंजाम दिया। पिता जगदीश की तहरीर पर धनंजय पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। जल्द उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities