बड़ी ख़बरें
आप ने हरियाणा के शिक्षा मंत्री को चुनौती दी: “दिल्ली के स्कूलों का दौरा करें, फिर बोलें”राजस्थान में जेजेपी-बीजेपी गठबंधन की संभावना, दुष्यंत की दिल्ली में बातचीत; मध्यस्थ के रूप में अनुराग ठाकुरबीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह 2023 चुनावों की रणनीति बनाने रायपुर पहुंचेChhattisgarh: भ्रष्टाचार मामलों की समीक्षा के लिए सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद रायपुर पहुंचेChhattisgarh Election 2023: शहरी क्षेत्र कम मतदान से जूझ रहे हैं, ग्रामीण क्षेत्र आगे हैंSwine Flu: स्वाइन फ्लू ने भिलाई में दो लोगों की जान ले ली, तीन गंभीर हालत में अस्पताल में भर्तीChandigarh: वकील को यातनाएं देने के मामले में हड़ताल पर पंजाब एंड हरियाणा HC के वकील, आज भी काम रहा ठपPunjab: जालंधर की खेल इंडस्ट्री पर एंटी नारकोटिक्स सेल ने डाला बड़ा छापा, 15 लोग जुआ खेलते रंगे हाथों धरे गएPunjab: चंडीगढ़ DC ने कर दिया बड़ा ऐलान, पुनर्वास कॉलोनी के सर्वे के बाद नई पॉलिसी आएगी, नहीं छिनेंगे लोगों के घरमुश्किलों में फंसे भजन गायक कन्हैया मित्तल, शिव को इशु मसीह का पिता बताने को लेकर जालंधर में FIR दर्ज..

Mother-daughter burnt alive: मां-बेटी के जिंदा जलने से पहले का दर्दनाक वीडियो आया सामने… इन लोगों ने आग लगा… चिल्लाते दिख रही महिला

Kanpur Dehat: यूपी के कानपुर देहात में कब्जा हटाने पहुंची प्रशानिक टीम के सामने मां-बेटी जिंदा जल गईं। प्रशासनिक अमला मूकदर्शक बना देखता रहा। इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। पीड़ित परिवार और ग्रामीणों ने प्रशासनिक अमले पर हत्या का आरोप लगाया है। पूरे गांव में भारी संख्या में पुलिस फोर्स और पीएसी को तैनात किया गया है। इसके साथ इस घटना जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस दर्दनाक वीडियो से घटना की सच्चाई सामने आ रही है।

रूरा थाना क्षेत्र स्थित मड़ौली के चाहला गांव में रहने वाले कृष्ण गोपाल दीक्षित पत्नी प्रमिला, बेटी शिवा बेटे शिवम के साथ ग्राम समाज की जमीन पर झोपड़ी बनाकर रह रहे थे। मड़ौली गांव के लोगों ने सोमवार को डीएम से कृष्ण गोपाल दीक्षित की शिकायत की थी, कि ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा करके रह रहे हैं। इस पर डीएम ने एसडीएम मैथा ज्ञानेश्वर प्रसाद को कब्जा हटवाने का आदेश दिया था। एसडीएम ज्ञानेश्वर प्रसाद लेखपाल, राजस्व अधिकारी और रूरा इंस्पेक्टर के साथ मय फोर्स कब्जा हटवाने पहुंचे थे। इसी दौरान अचानक झोपड़ी में आग लग, जिसमें मां-बेटी की जिंदा जलकर मौत हो गई।

लेखपाल पर कुल्हाड़ी से हमला
जिसमें कृष्ण गोपाल और रूरा थाना प्रभारी झुलस गए। घटना के बाद ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों दौड़ा लिया। सभी अधिकारी और पुलिस कर्मी जान बचाकर भाग गए। ग्रामीणों ने लेखपाल को कुल्हाड़ी मारकर घायल कर दिया। मृतका के बेटे शिवम ने एसडीएम, लेखपाल, कानूनगो समेत 10 नामजद और 27 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

परिवार की डिमांड
मंडलायुक्त राजशेखर, आईजी, डीएम सभी अधिकारी सोमवार रात से लेकर मंगलवार दोपहर तक परिवार को समझाने का प्रयास करते रहे। पीड़ित परिवार दोनों बेटों को सरकारी नौकरी, रहने के लिए जमीन, पांच करोड़ रुपए की मांग पर अड़ा हुआ है। इसके साथ ही लेखपाल और जीसीबी ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया गया है। वहीं लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है।

दिल दहलाने वाला वीडियो आया सामने
मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें पूरा सच नजर आ रहा है। इस वीडियो में प्रमिला और उसकी बेटी शिवा जलती हुई झोपड़ी के अंदर सही सलामत मौजूद दिख रही है। जबकि, गेट के बाहर पुलिस प्रशासन दल-बल के साथ खड़ा नजर आ रहा है।

इन लोगों ने आग लगा दी
जैसे ही झोपड़ी पर बुलडोजर चलाना शुरू होता है तो प्रमिला बाहर से चिल्लाते हुए झोपड़ी के अंदर आते दिख रही है। इसके बाद जान देने की बात कहते हुए उसने अंदर से गेट बंद कर लिया। यह देखकर कुछ महिला सिपाही गेट के पास पहुंचीं और धक्का मारकर गेट खोल दिया। गेट खुलते ही अंदर रही प्रमिला चिल्लाते हुए सुनाई दे रही है कि इन लोगों ने आग लगा दी।

बुलडोजर से गिरा दी झोपड़ी
उस वक्त आग सिर्फ छप्पर पर लगी नजर आ रही थी। जबकि, महिलाएं सकुशल खड़ी दिखीं। इसी बीच एक शख्स चिल्लाता है कि पानी लाओ… आग लगा ली। प्रमिला फिर से चिल्लाते ही कि इन लोगों ने आग लगा दी। इसी बीच बुलडोजर से झोपड़ी को गिरा दी जाती है। महिला का बेटा चिल्लाता हुआ सुनाई दे रहा है। वीडियो देखकर दिल दहल जाएगा।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities