यूपी के औरैया जनपद में सदर कोतवाली क्षेत्र के पुरानी नुमाइश मैदान में बसपा के मंडल स्तरीय सम्मेलन और विशाल जनसभा में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव राज्यसभा सांसद सतीश मिश्रा पहुंचे। इस दौरान उनका मंच पर उपस्थित मंडल स्तर के नेताओं ने माल्यर्पण कर स्वागत सम्मान किया। मंच पर मौजूद जिलाध्यक्षों समेत घोषित हो चुके प्रभारी प्रत्याशियों ने भी माल्यर्पण कर स्वागत किया।
बसपा राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्रा ने विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि बसपा पार्टी की नीति समेत बसपा सुप्रीमो पूर्व यूपी सीएम मायावती के कार्यकाल की सराहना की। इसके साथ ही साथ यह भी कहा कि भाजपा और सपा सरकार ने सिर्फ जनता को छला है। महिलाएं सुरक्षित नहीं है। बेरोजगारी दूर नहीं हुई है।
राष्ट्रीय महासचिव ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि बीजेपी सरकार झूठ बोलने वाली सरकार है। जिसे 100 में से 100 नम्बर झूठ बोलने के लिए दिए जा सकते हैं। बीजेपी सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के प्रति लापरवाही करती है। यूपी में हर 2 घण्टे में रेप जैसी जघन्य घटनाएं महिलाओं के साथ हो रही हैं। बेरोजगारों को सिर्फ इस सरकार ने छला है। किसानों के ऊपर काला कानून बनाकर उन्हें बेबस कर दिया और जब चुनाव सर पर आया तो अपना काला कानून वापस ले लिया। वहीं महासचिव ने सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जैसे ही सपा सरकार बनती है वैसे ही शपथ ले ली जाती है लेकिन उसके तत्काल बाद पूरे सूबे में अराजकता गुंडागर्दी फैल जाती है। महिलाएं और बेटियां सुरक्षित नहीं है । इस सपा से तंग होकर भाजपा को चुना तो वह भी झूठी पार्टी साबित हुई।
बसपा राष्ट्रीय महासचिव ने मीडिया को बताया कि बीजेपी सरकार ब्राह्मण विरोधी सरकार है और खुशी दुबे को इस वजह से सजा मिल रही है कि वो एक ब्राह्मण की बेटी है। आगामी चुनाव में बसपा गठबंधन नहीं करेगी और भारी बहुमत से जीत दर्ज कराएगी।