मुंबई इनकम टैक्स ने शिवसेना के पार्षद यशवंत जाधव के दो आवासों पर छापा मारा। जाधव के मझगांव स्थित कॉपर कैसल पर भी छापेमारी की गई। यह जाधव का दूसरा आवास है। यशवंत यशवंत बॉम्बे म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन की स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन हैं। सूत्रों के अनुसार, यशवंत जाधव के अलावा कुछ BMC Contractors के घर पर भी इनकम टैक्स की रेड चल रही है।
आपको बता दें कि यशवंत जाधव पर 15 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप है। जिस कारण यह छापेमारी की गई है। सूत्रों के अनुसार, इनकम टैक्स की टीम उनके घर पर अभी कुछ दस्तावेज चेक कर रही है। यशवंत जाधव पिछले पांच साल से बीएमसी स्टैंडिंग कमेटी के के अध्यक्ष हैं। महाराष्ट्र बीजेपी के नेता लगातार उन पर बेनाम कंपनियों की मदद से वित्तीय हेरफेर का आरोप लगाते रहे हैं। हाल ही में इनकी पत्नी यामिनी जाधव ने नवाब मलिक के समर्थन में हुए प्रदर्शन में भाग लिया था।
इससे पहले राकांपा नेता व मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ ईडी ने कड़ी कार्रवाई की थी। फिलहाल मलिक 3 मार्च तक ईडी की हिरासत में हैं। उन्हें दाउद इब्राहिम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया है।