नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा की तबियत मंगलवार की देररात अचानक खराब हो गई। परिवारवाले उन्हें लेकर अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल लेकर आए। डॉक्टर्स ने हीराबा को अस्पताल में भर्ती कर उनका इलाज शुरू कर दिया। डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है। इसीबीच मां की तबियत खराब होने की जानकारी मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से सीधे अहमदाबाद पहुंचे और अस्पताल जाकर अपनी मां का हाल जाना। तकरीबन 80 मिनट तक पीएम मोदी अस्पताल में मौजूद रहे। इसके बाद पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। परिवार के लोगों ने बताया है कि फिलहाल उनकी हालत पहले से बेहतर है। पीएम मोदी अपनी मां से मिलने के लिए दिल्ली से अहमदाबाद पहुंचे और उनका हालचाल लेकर वापस दिल्ली रवाना हो गए। पीएम नरेंद्र मोदी करीब 80 मिनट तक अस्पताल में रूके और डॉक्टर्स के अलावा परिवार के सदस्यों से मां के बारे में जानकारी ली। बता दें कि पीएम मोदी के पहुंचने से पहले गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल भी अस्पताल पहुंच गए थे। उनके साथ कैबिनेट के कई मंत्री भी थे। 100 वर्षीय हीराबेन के अस्पताल में भर्ती होने के बाद अस्पताल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई।
हाल ही में संपन्न गुजरात विधानसभा चुनावों के दौरान भी पीएम मोदी हीराबेन से मिले थे। वे अहमदाबाद एयरपोर्ट से उतरने के बाद सीधा गांधीनगर में अपनी मां हीराबेन मोदी से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंचे थे और चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद लिया था। मोदी ने अपनी मां के यहां करीब 45 मिनट बिताया था। इस अवसर पर वडनगर के हाटकेश्नवर मंदिर में पूजा का आयोजन किया गया था जिसमें सुंदर कांड के पाठ से लेकर शिव अराधना तक की गई। इसी दिन पीएम मोदी ने गुजरात के पावागढ़ में महाकाली मंदिर का जीर्णोद्धार और ध्वजारोहण भी किया था।
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी हीराबा के जल्द ठीक होने की कामना की। राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा, ’एक मां और बेटे के बीच का प्यार अनन्त और अनमोल होता है। मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है। मैं आशा करता हूं आपकी माताजी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं। वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, ’प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की माता जी के अस्वस्थ होने का समाचार प्राप्त हुआ। इस घड़ी में हम सब उनके साथ हैं।’ उन्होंने कहा, ’मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि उन्हें जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले।