बड़ी ख़बरें
Chandigarh: वकील को यातनाएं देने के मामले में हड़ताल पर पंजाब एंड हरियाणा HC के वकील, आज भी काम रहा ठपPunjab: जालंधर की खेल इंडस्ट्री पर एंटी नारकोटिक्स सेल ने डाला बड़ा छापा, 15 लोग जुआ खेलते रंगे हाथों धरे गएPunjab: चंडीगढ़ DC ने कर दिया बड़ा ऐलान, पुनर्वास कॉलोनी के सर्वे के बाद नई पॉलिसी आएगी, नहीं छिनेंगे लोगों के घरमुश्किलों में फंसे भजन गायक कन्हैया मित्तल, शिव को इशु मसीह का पिता बताने को लेकर जालंधर में FIR दर्ज..Asian Games: पंजाब की बेटियों ने चीन में बढ़ाया तिरंगे का मान, शूटिंग गेम्स में बना डाला सबसे बड़ा रिकॉर्डPunjab: पंजाब में हथियार तस्करी पर सख्त CM भगवंत मान, बोले, ‘पाकिस्तान से ज्यादा तो..कानपुर के चौबेपुर में एक शादीशुदा प्रेमी ने प्रेमिका की सहेली से संबंध बनाने से किया इंकार तो प्रेमिका ने प्राइवेट पार्ट काट कर किया लहूलुहान !Raghav Chaddha Weds Parineeti Chopra: राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शादी की तस्वीरें तस्वीर आईं सामने, दोनों के बीच में दिखाई दी गजब की केमिस्ट्रीRaipur: 188 पदों के लिए व्यापमं से हुई परीक्षा, हाथी के पुल्लिंग के लेकर गोदना के फूल तक ऐसे पूछे गए अजीबो-गरीब सवालChattisgarh Tiger: छत्तीसगढ़ में अब बचे हैं सिर्फ 17 टाइगर, अचानकमार में 2 मादा और 1 नर टाइगर की जरूरत, कहां से लाएगी सरकार

प्रशासन की लापरवही: बारिश में दलदल और सूखने पर स्कूल का रास्ता बन जाता है रेगिस्तान, अभिभावक मार्ग में कीचड़ होने से बच्चों को स्कूल भेजने से कर रहे है मना

अभिभावक मार्ग में कीचड़ होने से बच्चों को स्कूल भेजने से मना कर रहे है। वहीं एक बच्चे ने अपनी मम्मी से बरसात में स्कूल नहीं जाने के लिए कहा है। आगे कहा कि बारिश में दलदल और सूखने पर स्कूल का रास्ता रेगिस्तान बन जाता है..

मम्मी जब तक सड़क पर कीचड़ व गंदा पानी भरा है, मैं स्कूल नहीं जाऊंगा। कई छात्र कीचड़ में फिसलकर घायल भी हो गए हैं। केवल देहात ही नहीं शहर के कई स्कूलों के मार्ग पर गंदा पानी और कीचड़ भरी होने से विद्यार्थी स्कूल जाने से मना कर रहे है।

सड़क की बदहाली को देखकर कुछ अभिभावकों ने भी बच्चों को स्कूल भेजने से मना किया हुआ है। उनका कहना है कि स्कूल का रास्ते बहाल हो जाने पर ही विद्यार्थियों को स्कूल भेजा जाएगा।

बारिश में स्कूल का रास्ता हो जाता है खराब

ग्रेटर नोएडा के तिलपता गांव स्थित संतोष कॉलोनी के परिषदीय स्कूल में एक से पांचवीं तक 110 विद्यार्थी अध्यनरत है और 3 महिला शिक्षक है। स्कूल जाने का रास्ता कच्चा होने के कारण बारिश में 1 से 2 फीट तक कीचड़ हो जाती है। जिससे विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों को भी स्कूल तक जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

प्रशासन नही कर रहा है कोई कारेवाई

स्कूल की प्रधानाचार्य और शिक्षक कई बार सड़क निर्माण के लिए ग्रेनो प्राधिकरण में शिकायत कर चुके है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है। कीचड़ से भरी सड़क से गुजरना बच्चों के साथ ग्रामीणों के लिए भी परेशानी का सबब बनी हुई है। विद्यालय की प्रधानाचार्य लोकेश कुमारी ने बताया कि बारिश के बाद सड़क तालाब में तब्दील हो जाती है। जिससे कुछ ही बच्चे ही जैसे तैसे स्कूल में पहुंच पाते है।

बरसात में स्कूल नहीं भेजना चाहते हैं परिजन

वहीं सड़क पर गंदा पानी और कीचड़ भरा होने से अभिभावकों ने विद्यार्थियों को रास्ता ठीक नहीं होने तक स्कूल भेजने के लिए मना कर दिया है। रास्ते की हालत इतनी खराब है कि बारिश में दलदल हो जाती है और सूखने पर रेगिस्तान बन जाती है। बारिश होने पर विद्यार्थियों के कपड़े और जूते गंदे हो जाते है। प्रतिदिन बच्चे कीचड़ में गिर कर घायल हो रहे है।

बारिश के पानी से गंभीर बीमारियों का खतरा

वहीं पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं होने से मच्छर पनप रहे है। जिससे बच्चों को बीमार होने का डर सता रहा है। बृहस्पतिवार को भी अध्यापकों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के परियोजना अधिकारी को रास्ता बनाने के लिए ज्ञापन दिया है। उनका कहना है कि यह समस्या आज की नहीं है। बीते करीब दस सालों से ये समस्या बनी हुई है। जिसको लेकर प्राधिकरण के संबंधित अफसरों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।

बिसरख ब्लॉक खंड शिक्षा अधिकारी यशपाल सिंह ने कहा कि स्कूल तक जाने का रास्ता कच्चा बना हुआ है। बारिश के कारण रास्ते पर कीचड़ हो गई है। बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत होती है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से कई बार रास्ते बनाने की मांग की जा चुकी है।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities