औरैया जिला अस्पताल चिचौली में स्वास्थ्यकर्मियों की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां पर कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों ने नवजात को अस्पताल के नीचे फेंक दिया। जब आसपास मौजूद लोगों ने खून से लथपथ नवजात शिशु को जमीन पर पड़े देखा तो उन्होंने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वहीं बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं वीडियो के वायरल होने के बाद सीएमएस कुलदीप यादव टालमटोल करते नज़र आये। मौके पर जांच करने पहुंची सीएमओ अर्चना श्रीवास्तव ने जांच करने की बात कहीं है। आपको बता दें कि मामला जनपद के 100 शैय्या चिचौली अस्पताल का है।