कानपुर: कानपुर में कल्यानपुर से भाजपा ब्लॉक प्रमुख के भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बीती सोमवार देररात खेतों में जानवर छोड़े जाने को लेकर परिवारिक चाचा और उनके बेटे से विवाद हुआ था। नशे में धुत पिता-पुत्र ने शरद के सीने में गोली उतार दी। जिससे शरद की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद पिता-पुत्र मौके से भाग रहे थे। ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं हत्यारोपी घायल पिता-पुत्र को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया है।
बिल्हौर थाना क्षेत्र स्थित ढाकापुरवा गांव में रहने वाले दिनेश द्विवेदी की बहन अनुराधा अवस्थी बीजेपी से कल्यानपुर ब्लॉक प्रमुख हैं। दिनेश द्विवेदी खेती किसानी का काम करते हैं। दिनेश का बेटा शरद (25) इलेक्ट्रॉनिक की शॉप में काम करता है। दिनेश द्विवेदी के भाई प्रवीण के खेतों पर आलू की फसल बोई गई है। सोमवार रात खाना खाने के बाद प्रवीण खेतों की रखवाली करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान शरद भी उनके साथ खेतों पर पहुंच गया।
असलहों के साथ मौजूद थे पिता-पुत्र
शरद के परिवारिक चाचा जयंत और उनका बेटा हिमांशू पहले से ही खेतों पर असलहों के साथ मौजूद थे। मृतक के पिता दिनेश ने बताया कि हमारे खेतों से निकल कर जानवर जयंत के खेतों में चले गए। इसपर जयंत ने आरोप लगाया कि शरद ने जानबूझकर जानवरों को मेरे खेतों की तरफ हांक दिया है। इसी बात पर मारपीट शुरू हो गई। पिता-पुत्र ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें एक गोली शरद के सीने जा लगी। शरद ने माके पर दम तोड़ दिया।
गाली-गलौच का विरोध करने पर मारी गोली
ग्रामीणों के मुताबिक सोमवार शाम हिमांशू ने जमकर शराब पी थी। इसके साथ ही जयंत भी नशे की हालत में था। पिता-पुत्र नशे की हालत में खेतों पर थे। खेत में जानवर देखकर पिता-पुत्र शरद द्विवेदी के साथ गाली-गलौच कर लगे थे। जब शरद ने विरोध किया तो उसके सीने में गोली उतार दी। ग्रामीणों ने बताया कि जयंत का बेटा हिमांशू गांव में दबंगई करता था। नशे की हालत में ग्रामीणों के साथ मारपीट और गाली-गलौच करना उसकी आदत में शुमार था।
एफआईआर दर्ज
डीसीपी विजय ढुल के मुताबिक खेतों में रखवाली के दौरान जयंत और हिमांशू ने शरद द्विवेदी पर जानलेवा हमला किया गया। जिसमें शरद के सीने में गोली लगी है। जिससे उसकी मौत हो गई है। पिता-पुत्र को हिरासत में ले लिया गया है। ग्रामीणों द्वारा उन्हे चोटें पहुंचाई हैं। इस लिए उन्हे उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। मृतक के परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। घटनाक्रम की जांच की जा रही है।