यूपी में कोरोना के केसों में बढ़ोत्तरी को देखते हुए सभी जिलों में नाइट कर्फ्यू एक घंटा बढ़ाने का निर्णय किया गया है। इस दौरान सीएम योगी ने कहा है कि नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा। पहले 1000 से ज्यादा सक्रिय मामले वाले जिलों में ही रात 10 बजे से नाइट कर्फ्यू लगाया गया था। बाकी जिलों में यह व्यवस्था रात 11 बजे से लागू थी।
सीएम योगी ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर 25 दिसंबर से नाइट कर्फ्यू लगाया था। यह कर्फ्यू कुछ जिलों में और रात 11 बजे से लागू था। अब इसी 10 बजे से और पूरे प्रदेश में लागू किया गया है।
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। इस दौरान किसी भी न्यू ईयर पार्टी या समारोह की अनुमति नहीं होगी। साथ ही शादी-विवाह आदि सार्वजनिक आयोजनों में कोरोना प्रोटोकॉल का साथ अधिकतम 200 लोगों के हिस्सेदारी की इजाजत होगी।
विदेश से उत्तर प्रदेश की सीमा में तथा देश के किसी भी राज्य से आने वाले हर एक नागरिक की ट्रेसिंग-टेस्टिंग की जाएगी।साथ ही कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार के सार्वजनिक गतिविधियों पर रोक।
सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाने का साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का करना होगा पालन और बस, रेलवे और एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सानधानी बरती जाएगी।
कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर गांवों और शहरी वार्डों में निगरानी समितियां फिर से एक्टिव होंगी और केवल जरुरी सेवाओं से जुड़े लोगों को छूट मिलेगी।
एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस अड्डे से आने वाले लोगों को वैध टिकट के साथ छूट होगी।