Shraddha murder case: दिल्ली (Delhi) ये एक बार फिर से दिल दहलाने वाली घटना प्रकाश में आई है। सिरफिरे प्रेमी ने कार में प्रेमिका की मोबाइल लीड (Mobile lead) से गलाघोट कर हत्या कर दी। इसके बाद दिल्ली की सड़कों के बीच कार में शव (dead body in car) लेकर 40 किलोमीटर तक घूमता रहा। प्रेमी ने निक्की के शव को अपने ढाबे रखे फ्रीजर (freezer) में छिपा दिया था। हत्या के कुछ ही घंटे बाद उसने दूसरी युवती से शादी कर ली। सिरफिरे ने इतने दिनों तक शव को फ्रीजर में शव क्यों छिपाकर रखा पुलिस इसकी जानकारी जुटा रही है। कहीं सिरफिरा श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha murder case) की तरह बॉडी के टुकड़े कर ठिकाने लगाने की फिराक में तो नहीं था।
बाबा हरिदास नगर थाना क्षेत्र स्थित मित्राऊ गांव में रहने वाली निक्की यादव की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इसी गांव में रहने वाले साहिल गहलोत की निक्की से दोस्ती थी। दोनों के बीच बीते पांच वर्षों से प्रेम संबंध थे। निक्की और साहिल कई वर्षों तक लिव इन में भी रह चुके थे। निक्की अपने प्रेमी साहिल से शादी करना चाहती थी। लेकिन साहिल के परिवार को यह रिश्ता मंजूर नहीं थी।
कार में शव को लेकर घूमता रहा
साहिल गहलोत की बीते 10 फरवरी को दूसरी युवती से शादी थी। निक्की को जब इस बात की भनक लगी, तो उसने विरोध करना शुरू कर दिया। निक्की ने साहिल को मिलने के बुलाया था। शादी की बात को लेकर साहिल और निक्की के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद साहिल ने निक्की की गलाघोट कर हत्या कर दी। निक्की के शव को लेकर दिल्ली की सड़कों में 40 किलोमीटर तक घूमता रहा था।
शव के करना चाहता था टुकड़े
साहिल ने रात में शव को ढ़ाबे के फ्रीजर में छिपा दिया था। इसके बाद उसने दूसरी युवती से शादी कर ली। इस घटना पर सवाल उठ रहे हैं, कि आरोपी साहिल ने इतने दिनों तक शव को क्यों छिपाया था। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं साहिल निक्की के शव के टुकड़े कर बॉडी को ठिकाने लगाने की फिराक में तो नहीं था।