बड़ी ख़बरें
Chandigarh: वकील को यातनाएं देने के मामले में हड़ताल पर पंजाब एंड हरियाणा HC के वकील, आज भी काम रहा ठपPunjab: जालंधर की खेल इंडस्ट्री पर एंटी नारकोटिक्स सेल ने डाला बड़ा छापा, 15 लोग जुआ खेलते रंगे हाथों धरे गएPunjab: चंडीगढ़ DC ने कर दिया बड़ा ऐलान, पुनर्वास कॉलोनी के सर्वे के बाद नई पॉलिसी आएगी, नहीं छिनेंगे लोगों के घरमुश्किलों में फंसे भजन गायक कन्हैया मित्तल, शिव को इशु मसीह का पिता बताने को लेकर जालंधर में FIR दर्ज..Asian Games: पंजाब की बेटियों ने चीन में बढ़ाया तिरंगे का मान, शूटिंग गेम्स में बना डाला सबसे बड़ा रिकॉर्डPunjab: पंजाब में हथियार तस्करी पर सख्त CM भगवंत मान, बोले, ‘पाकिस्तान से ज्यादा तो..कानपुर के चौबेपुर में एक शादीशुदा प्रेमी ने प्रेमिका की सहेली से संबंध बनाने से किया इंकार तो प्रेमिका ने प्राइवेट पार्ट काट कर किया लहूलुहान !Raghav Chaddha Weds Parineeti Chopra: राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शादी की तस्वीरें तस्वीर आईं सामने, दोनों के बीच में दिखाई दी गजब की केमिस्ट्रीRaipur: 188 पदों के लिए व्यापमं से हुई परीक्षा, हाथी के पुल्लिंग के लेकर गोदना के फूल तक ऐसे पूछे गए अजीबो-गरीब सवालChattisgarh Tiger: छत्तीसगढ़ में अब बचे हैं सिर्फ 17 टाइगर, अचानकमार में 2 मादा और 1 नर टाइगर की जरूरत, कहां से लाएगी सरकार

दो बच्चियों को अगवा कर दरिंदे ने दुष्कर्म के बाद एक को उतारा मौत के घाट, पकड़े गए ‘खलनायक’ के कबूलमानें पर योगी के ‘सिंघम’ की 30 दिन वाली ‘शपथ’ से मृतका की मां गदगद

गाजियाबाद। जनपद के मोदीनगर स्थित एक गांव में दरिंदे ने खौफनाक वारदात को अंजाम दे डाला। आरोपी ने दो बच्चियों को अगवा कर लिया और जंगल में ले जाकर एक के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। दूसरी बच्ची किसी तरह से उसके चंगुल से भागने में कामयाब रही। पीड़िता अपने घर पहुंची और पूरी दास्तां परिवारवालों को बताई। परिवारवाले थाने जाकर मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस ने मृतका बच्ची के शव के साथ आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पूरी रात ऑपरेशन चलाया। डॉग स्कवाड और ड्रोन कैमरों की मदद से रात भर चले तलाशी अभियान के बाद कपिल को सुबह चार बजे पकड़ा गया। साथ ही बच्ची का शव भी पुलिस ने बरामद कर लिया।

बृहस्पतिवार को किया था अगवा
मोदीनगर क्षेत्र के एक गांव से बृहस्पतिवार की शाम करीब छह बजे दो बच्चियों को कपिल नाम के युवक ने अगवा कर लिया। आरोपी दोनों बच्चियों को साइकिल पर घुमाने और आइसक्रीम दिलाने के बहाने ले गया था। दरिंदे ने दोनों बच्चियों को बांध दिया। इसके बाद शराब पी और नौ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने दुष्कर्म के बाद बच्ची की हत्या कर दी। इस बीच छह साल की दूसरी बच्ची किसी तरह से अपने घर पहुंची। रात दस बजे वह जब छूटकर आई तो बुरी तरह सहमी हुई थी और उसके कपड़े फटे थे।

दूसरी बच्ची ने बताई दरिंदगी की करतूत
परिवारवालों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। बच्ची ने पुलिस को बताया कि हम दोनों को कपिल अंकल साइकिल पर बैठाकर ले गए थे। अपहरण के थोड़ी देर बाद ही दुष्कर्म के बाद बच्ची की हत्या कर दी। बच्ची ने जो जगह बताई, शव वहीं पर मिला। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए रात में ऑपरेशन शुरू किया। डॉग स्कवाड और ड्रोन कैमरों की मदद से रात भर चले तलाशी अभियान के बाद कपिल को सुबह चार बजे पकड़ा गया।

ससुर के अंतिम संस्कार से लौटा था आरोपी
शाम को दुष्कर्म कर बच्ची की हत्या करने का आरोपी कपिल कुछ घंटे पहले ही ससुर के अंतिम संस्कार से लौटा था। उसकी ससुराल मेरठ के जानी के चौबला गांव में है। ससुर के अंतिम संस्कार के बाद पत्नी को ससुराल में छोड़कर उसने खूब शराब पी। उसके बाद अपने घर आकर तोड़फोड़ की। दादी ने विरोध किया तो उसे पीटा और साइकिल लेकर भाग गया। ग्रामीणों ने बताया कि, आरोपी शाम के वक्त मृतका बच्ची के घर के पास देखा गया था। कुछ देर के बाद पता चला कि दो बच्चियां गायब हैं। ग्रामीणों ने बताया कि कपिल पर हमसब को पहले से शक था।

एसएसपी ने कहा 30 दिन के अंदर सजा दिलाने का प्रयास
एसएसपी मुनिराज ने बताया कि इस मामले की सूचना के बाद मोदीनगर थाने की फोर्स के साथ एसपी देहात ईरज राजा और वह खुद भी दोनों मासूम की तलाश में लगे थे। जब छोटी वाली बच्ची मिली तो उसने आरोपी कपिल का नाम लिया। इसके बाद हमने उसकी तलाश शुरू की। चेकिंग के दौरान आरोपी की चप्पल और साइकल अलग-अलग पॉइंट पर मिली। इस पर शक और गहरा गया। सुबह करीब साढ़े चार बजे पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। एसएसपी ने बताया कि इस प्रकार के अपराध करने वाले को पुलिस कड़ी सजा दिलवाने का काम करेगी। इस मामले में की वह खुद मॉनिटरिंग करेंगे और जल्द से जल्द चार्जशीट पेश करने के साथ ही एक महीने के अंदर आरोपी को सजा दिलवाने की कोशिश करेंगे। पुलिस ने वारदात स्थल और आसपास से सभी साक्ष्य जमा कर लिए हैं। पुलिस अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

अंकल प्लीज, हमें जाने दो, आइसक्रीम नहीं चाहिए
मोदीनगर थाना के प्रभारी ने बताया कि कपिल ने जुर्म कुबूल करते हुए बताया कि वह दोनों बच्चियों को दुष्कर्म के इरादे से ले गया था। दोनों उसे पहचानती थीं, इसलिए सोच रखा था कि दुष्कर्म के बाद उनकी हत्या कर देगा। गांव से निकलते ही बच्चियां कहने लगीं कि अंकल प्लीज, हमें जाने दो, आइसक्रीम नहीं चाहिए। वह उन्हें चुप करने लगा। इसी बीच छह साल की बच्ची भाग गई। उसके बाद नौ साल की बच्ची चीखने लगी तो उसका मुंह बंद किया। वह यही कहती रही, अंकल प्लीज छोड़ दो। कपिल ने पुलिस से कहा कि नशे में होने के कारण उसने उस समय उसकी बातों पर ध्यान ही नहीं दिया।

होनी चाहिए फांसी की सजा
वहीं मृतका की मां का कहना है कि एसएसपी साहब ने हमलोगों से कहा है कि, वह पूरे केस की खुद देख रहे हैं। एक सप्ताह के अंदर जांच पूरी कर कोर्ट में चार्जशीद दाखिल कर देंगे। उन्होंने हमें विश्वास दिलाया है कि आरोपी को 30 दिन के अंदर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चला कर कड़ी से कड़ी सजा दिलवाएंगे। वहीं मृतका के पिता का कहना है कि हमारी मांग है कि आरोपी को जल्द से जल्द फांसी हो, जिससे कि कोई दूसरा दरिंदा ऐसी करतूत करने से पहले सौ बार सोंचे। ग्रामीण भी पीड़ित परिवार के साथ हैं और कोर्ट में सजा दिलवाने के लिए तैयार हैं।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities