बड़ी ख़बरें
Weather Update: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हल्की बारिश के आसार, 2 दिन बाद बढ़ेगी मानसून की सक्रियताबुलेट मोटरसाइकिल दहेज की मांग को लेकर पति पत्नी में विवाद, पति ने बाल पकड़कर पत्नी को गली में घसीटाआप ने हरियाणा के शिक्षा मंत्री को चुनौती दी: “दिल्ली के स्कूलों का दौरा करें, फिर बोलें”राजस्थान में जेजेपी-बीजेपी गठबंधन की संभावना, दुष्यंत की दिल्ली में बातचीत; मध्यस्थ के रूप में अनुराग ठाकुरबीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह 2023 चुनावों की रणनीति बनाने रायपुर पहुंचेChhattisgarh: भ्रष्टाचार मामलों की समीक्षा के लिए सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद रायपुर पहुंचेChhattisgarh Election 2023: शहरी क्षेत्र कम मतदान से जूझ रहे हैं, ग्रामीण क्षेत्र आगे हैंSwine Flu: स्वाइन फ्लू ने भिलाई में दो लोगों की जान ले ली, तीन गंभीर हालत में अस्पताल में भर्तीChandigarh: वकील को यातनाएं देने के मामले में हड़ताल पर पंजाब एंड हरियाणा HC के वकील, आज भी काम रहा ठपPunjab: जालंधर की खेल इंडस्ट्री पर एंटी नारकोटिक्स सेल ने डाला बड़ा छापा, 15 लोग जुआ खेलते रंगे हाथों धरे गए

पीजीआई इमरजेंसी में अब मरीजों को भी सस्ती दवाएं मिलेंगी, जन औषधि केंद्र खोलने के निर्देश

मरीजों को प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से मिलने वाली जेनेरिक दवाईयों का लाभ पहुंचाने के लिए यूटी स्वास्थ्य सचिव यशपाल गर्ग ने पीजीआइ निदेशक प्रो. विवेक लाल को संस्थान के इमरजेंसी ब्लाक में जन औषधि केंद्र खोलने के लिए पत्र लिखा है। पीजीआइ इमरजेंसी में सबसे ज्यादा मरीज आते हैं यहां रोजाना हजारों मरीज इलाज के लिए आते हैं जोकि एक ही केमिस्ट से दवाईयां खरीदते हैं..

यूटी स्वास्थ्य सचिव यशपाल गर्ग ने पीजीआइ निदेशक प्रो. विवेक लाल को संस्थान के इमरजेंसी ब्लाक में जन औषधि केंद्र खोलने के लिए पत्र लिखा है। ताकि ज्यादा से ज्यादा मरीजों को प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से मिलने वाली जेनेरिक दवाईयों का लाभ पहुंचाया जा सके।

बता दें इस समय पीजीआइ के इमरजेंसी ब्लाक में जो केमिस्ट शाप है, पीजीआइ प्रशासन ने इस केमिस्ट शाप को टेंडर के जरिए 6.7 लाख रुपये प्रति दिन के किराए पर अलाट किया है। पीजीआइ इमरजेंसी में सबसे ज्यादा मरीज आते हैं, यहां रोजाना हजारों मरीज इलाज के लिए आते हैं जोकि एक ही केमिस्ट से दवाईयां खरीदते हैं।

मरीजों को इमरजेंसी ब्लाक में एक भी जन औषधि केंद्र न होने की वजह से मजबूरन केमिस्ट से महंगी ब्रांडेड दवाईयां खरीदनी पड़ती है। ऐसे में यूटी स्वास्थ्य सचिव यशपाल गर्ग ने पीजीआइ निदेशक को यहां इमरजेंसी ब्लाक में जगह तलाश कर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोले जाने के लिए कहा है।

शहर के चार और अस्पतालों में खुलेंगे जन औषधि केंद्र

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र को बढ़ावा देने के लिए यूटी स्वास्थ्य विभाग ने एक और अन्य अहम फैसला लिया है। स्वास्थ्य सचिव यशपाल गर्ग ने बताया इस समय सरकारी अस्पताल जीएमसीएच-32 और जीएमएसएच-16 में एक-एक जन औषधि केंद्र ही हैं। ऐसे में सरकारी अस्पतालों में सिर्फ दो जन औषधि केंद्र होने की वजह से आर्थिक रूप से कमजोर और जरूरतमंद मरीजों को सस्ती दरों पर जेनेरिक दवाईयां नहीं मिल पाती।

शहर के बाकी सिविल अस्पताल और 100 बेड के अस्पताल में एक भी प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र न होने से मरीजों को मजबूरन महंगी और ब्रांडेड दवाईयां खरीदनी पड़ती है। ऐसे मं स्वास्थ्य सचिव यशपाल गर्ग ने इस बैठक में निर्णय लिया कि शहर के चार अस्पतालों में पीएम जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे।

इन चार अस्पतालों में खुलेंगे नए जन औषधि केंद्र

स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि शहर के सेक्टर-22 सिविल अस्पताल, सेक्टर-45 सिविल अस्पताल, सिविल अस्पताल मनीमाजरा और सेक्टर-48 के अस्पताल में मरीजों के लिए जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे। कारण यहां एक भी जन औषधि केंद्र नहीं है। यहां केवल प्राइवेट केमिस्ट उपलब्घ होने के कारण मरीजों को महंगी व ब्रांडेड दवाईयां खरीदनी पड़ती है।

स्वास्थ्य सचिव ने निदेशक स्वास्थ्य डा. सुमन सिंह और जीएमसीएच-32 की डायरेक्टर प्रिंसिपल डा. जसबिंदर कौर को इन अस्पतालों में इंस्पेक्शन कर जगह तलाश कर अगले एक हफ्ते के अंदर अपनी रिपोर्ट देने के लिए कहा है, ताकि इन जगहों पर जन औषधि केंद्र खोले जा सके।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities