हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को भड़की हिंसा को लेकर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का बड़ा बयान सामने आया है। दुष्यंत चौटाला ने घटना के बारे में ताजा जानकारी देते हुए बताया कि नूंह एसपी वरुण सिंगला का तबादला भिवानी कर दिया गया है। वहीं भिवानी एसपी नरेंद्र बिजारनिया को नूंह की जिम्मेदारी सौंपी गयी है..
दरअसल वरुण सिंगला शोभायात्रा से पहले छुट्टी पर चले गए थे। ऐसे में नरेंद्र बिजारनिया को नूंह का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। जब वरुण सिंगला ड्यूटी पर लौट आये तो सरकार ने नूंह में ही नरेंद्र बिजारनिया की स्थाई नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए। अब तक 5 जिलों में 93 एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें नूंह के 46 एफआईआर शामिल हैं। वहीं इस मामले में अबतक 176 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।
नूंह के DC प्रशांत पंवार को हटाया गया
हरियाणा सरकार ने कड़ी कार्रवाई करते हुए नूंह के DC प्रशांत पंवार को हटा दिया गया है। उनकी जगह धीरेंद्र खड़गटा नए डिप्टी कमिश्नर होंगे। खड़गटा पहले भी नूंह में डीसी रह चुके हैं।
हिंदू संगठनों ने किया विरोध
नूह में हुई हिंसा के विरोध में गुरुग्राम के पटौदी में हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए मार्च निकाला। हिंदू संगठन पटौदी के पुराने कोर्ट पर इकट्ठा हुए और बाजार में दुकानों को बंद करते हुए SDM ऑफिस पहुंचे। इधर, हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने मोनू मानेसर को लेकर कहा कि वो जरूर पकड़ा जाएगा। जो उसने किया है उसकी सजा उसको मिलेगी।