जयपुर। बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की तिपण्णी के बाद भारत के कई शहरों में हिंसा हुई। कट्टरपंथी विचारधारा से प्रभावित जेहादियों ने नूपुर के समर्थकों पर खंजर से वार किया। दो को मौत के घाट उतार दिया तो वहीं कईयों को धमकी दे रहे हैं। इसीबीच पाकिस्तान के मुल्ला-मौलवियों भी सिर तन से जुदा का नारा देकर लोगों को उकसा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, बीतेदिनों पंजाब सूबे के मंडी इलाके में कट्टरपंथियों और मौलवियों की बैठक हुई थी। जहां से नूपुर को मारने का प्लान बनाया गया था। कट्टरपंथियों से प्रभावित होकर एक आतंकी 12 इंच लंबी चाकू लेकर भारत की तरफ चल पड़र। वह अपने घर से बॉर्डर तक 160 किलोमीटर का रास्ता तय करने के लिए 5 बसें बदली थीं। बॉर्डर पार करने के लिए वह गूगल मैप की मदद से 20 किलोमीटर तक पैदल चला। भारत की सीमा में प्रवेश के दौरान सनकी सोच वाले आरोपी को बीएसएफ ने दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
क्या है पूरा मामला
बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता रहीं नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट के दौरान पैगम्बर मोहम्मद साहब को लेकर गलत तिपण्णी की थी। जिसको लेकर कानपुर से लेकर देश के कई शहरों में हिंसा हुई। दिल्ली समेत नौ राज्यों की पुलिस ने नूपुर शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा। जहां कोर्ट ने नूपुर की गिरफ्तारी पर 10 अगस्त के लिए रोक लगा दी। इसीबीच पाकिस्तानी कट्टरपंथी मौलनाओं ने बैठक कर नूपुर शर्मा को मारने का फतवा जारी किया। बैठक में मौजूद पंजाब के कोठियाल शेख का रहने वाला रिजवान, दो चाकू, धार्मिक किताबों के साथ भारत का नक्शा लेकर सरहद तक पहुंच गया। जहां बीएसएफ के जवानों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
मारने के इरादे से भारत में घुसा आतंकी
श्रीगंगानगर के एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि 24 साल का आरोपी रिजवान इंटरनेशनल बॉर्डर से करीब 180 किलोमीटर दूर पाकिस्तान में पंजाब के कोठियाल शेख का रहने वाला है। बीएसएफ पेट्रोलिंग टीम ने उसे 16 जुलाई की रात करीब 11 बजे हिंदुमलकोट बॉर्डर फेंसिंग पर पकड़ा था। रिजवान ने मौलवियों की मीटिंग के बाद नूपुर की हत्या का प्लान बनाया था। एसपी के मुताबिक, रिजवान ने कबूल किया है कि वह नूपुर शर्मा के विवादित बयान से बहुत नाराज था। उन्हें मारना चाहता था, इसी वजह से उसने भारत में घुसने का फैसला किया।
आलाधिकारी कर रहे पूछताछ
एसपी के मुताबिक, तलाशी लेने पर रिजवान के पास से दो चाकू मिले। इसके अलावा धार्मिक किताबें, मैप, कपड़े और खाने का सामान भी मिला। एसपी ने बताया किख् पुलिस ने उसे लोकल कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे पांच दिन के लिए रिमांड पर भेज दिया गया था। बीएसएफ और सेना के बड़े अधिकारी भी पूछताछ के लिए पहुंचे हैं। एडीजी (सिक्योरिटी) एस सेंगाथिर भी श्रीगंगानगर पहुंच गए हैं। सभी अफसर घुसपैठिए से कुछ नया जानने और उसके भारत में किसी संगठन से कनेक्शन खंगालने की कोशिश कर रहे हैं।
मंडी इलाके में हुई थी बैठक
सूत्रों से पता चला है कि नूपुर की विवादित टिप्पणी को लेकर पाकिस्तान के पंजाब सूबे के कई इलाकों में कट्टरपंथियों और मौलवियों की बैठक हुई थी। मंडी इलाके की ऐसी ही एक बैठक में मौलवियों के उकसावे में आकर रिजवान ने नूपुर शर्मा की हत्या का प्लान बनाया और भारतीय बॉर्डर तक पहुंच गया। भारत में घुसने के बाद रिजवान श्रीगंगानगर से अजमेर दरगाह जाना चाहता था। वहां चादर चढ़ाने के बाद उसका नूपुर शर्मा की हत्या करने का प्लान था।