देश में कोरोना संक्रमण के केसों में फिर से बढ़ोत्तरी होने लगी हैं। कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन भी तेजी से फैल रहा है। इसी के साथ विश्व भर के देशों के साथ भारत में भी प्रतिबंधों के दौर एक बार फिर से जारी हो गया है। दूसरी लहर की तरह इस बार भी नई दिल्ली और महाराष्ट्र सबसे अधिक संक्रमण से प्रभावित दिख रहे हैं।
दिल्ली में कोरोना के प्रकोप के चलते वीकेंड कर्फ्यू की शुरुआत कर दी गई है और वर्क फ्रॉम होम की व्यवस्था एक बार फिर लागू की जा रही है। दूसरी तरफ मुंबई में भी संक्रमण के तेज रफ्तार से बढ़ते केसों के बीच जल्द ही लॉकडाउन लग सकता है। वहीं, पंजाब, झारखंड, राजस्थान और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया है। साथ ही रात्रि कर्फ्यू सहित अन्य कई प्रतिबंध भी लागू किए गए हैं।