औरैया: सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर मामा होटल के समीप लुधियाना से रांची ट्रक जा रहा था जो अनियंत्रित होकर दूसरे ट्रक में जा घुसा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का चालक उसमें फस गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक की बॉडी काटकर चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर लुधियाना से रांची जा रहे एक ट्रक आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जा घुसा। जिससे उसमें सवार सुलेमान फंस गया। राहगीरों द्वारा इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पहुंची इंडियन ऑयल चौकी प्रभारी कालीचरण ने ट्रक का अगला हिस्सा कटवा कर कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकलवाया।
बताते चलें कि ट्रक चालक सुरक्षित निकाल लिया गया है और उसे छोटी मोटी चोटें आई हैं। यातायात दुरुस्त कराए जाने के लिए ट्रक को सड़क किनारे खड़ा करा दिया गया है।