कानपुर। चकरपुर मंडी में तैनात चौकी इंचार्ज दरोगा सुरेंद्र नारायण शुक्ला का एक ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें दरोगा, कारोबारी को फोन लगाते हैं और उन्हें चौकी आने को कहते हैं। कारोबारी देर से आने को कहता है तो ‘दरोगा जी’ आगबबूला हो जाते हैं और उसका नाम पूछते हैं। कारोबारी न जैसे ही अपना नाम आसिफ खान बताया, वैसे ही उन्होंने कहा कि, मैं अब तुम्हें पाकिस्तान भिजवा दूंगा। ऑडियो का संज्ञान लेकर एसपी आउटर ने सीओ सदर को जांच सौंपी है।
चकरपुर सब्जी मंडी में आसिफ की आढ़त है। मंगलवार शाम को मध्य प्रदेश के शिवपुरी से एक ट्रक हरी सब्जी लेकर चालक पहुंचा। आसिफ के मुताबिक सब्जी सड़ चुकी थी, इसलिए उन्होंने उसे लेने के लिए मना कर दिया। चालक ने इस संबंध में चौकी प्रभारी सुरेंद्र नारायण शुक्ला से शिकायत की। जिस पर दरोगा सुरेंद्र ने फोन पर बातचीत करते हुए आसिफ से कहा कि तुमको जब बुलाया गया तो बता रहे हो कि दो घंटे बाद आओगे। इस पर आसिफ ने कहा कि, बाहर से माल आया है। जैसे ही माल उतरता है, वैसे ही मैं चैकी आता हूं।
गुस्साए दरोगा ने कारोबारी का नाम पूछा। जैसे ही व्यापारी कहता है कि उसका नाम आसिफ है, तो सुरेंद्र कहते हैं कि तुझे पाकिस्तान भिजवा दूंगा। जिस पर आसिफ खान ने कहा कि ‘साहब’ मैं भारत का नागरिक हूं। फिर आप हमें पाकिस्तान कैसे भेज सकते हैं। डर के चलते आसिफ ने इस ऑडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। आसिफ का दावा है कि उन्होंने ट्रक चालक को भाड़े के पांच हजार व खाने के लिए पांच सौ रुपये दिए।
सोशल मीडिया में ऑडियो वायरल होने के बाद आलाधिकारी हरकत में आए। एसपी आउटर ने बताया कि, प्रकरण संज्ञान में है। सीओ सदर को जांच दी गई है। जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं आसिफ खान ने कहा कि मैंने अपनी तरफ से कोई गलत व गैरकानूनी कार्य नहीं किया। बावजूद दरोगा ने मुझे धमकी दी और पाकिस्तान भेजे जाने को कहा।