कानपुर। जुमे की नमाज के बाद कानपुर में भड़की हिंसा फिलहाल शांत है। पुलिस की टीमें उपद्रवियों को दबोचने के लिए ऑपरेशन शुरू किए हुए हैं। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद दंगाईयों का पुलिस पूरा हिंसाब करने की तैयारी में है। जल्द ही शातिरों पर गैंगस्टर की कार्रवाई होगी। साथ ही अवैध निर्मार्णों पर बुलडोजर चलेगा।
कानपुर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के दौरान हुई हिंसा को लेकर सीएम योगी बेहद सख्त हो गए हैं। सीएम योगी ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है। आरोपियों पर गैंगस्टर लगाने और बुलडोजर भी चलाने की तैयारी की जा रही है। उपद्रवियों की संपत्ति भी जब्त की जाएगी। उपद्रव में अब तक 56 उपद्रवी गिरफ्तार किए गए हैं। 40 की फोटो चौराहों में चस्पा करने के साथ पीएफआई के तीन सदस्यों को भी पुलिस ने अरेस्ट किया है। प्रशासन ने 147 इमारतों को चिन्हित किया है। जिनमें से 100 पर बुलडोजर चल सकता है।
छतों से पत्थर बरसाने वालों पर कानपुर की पूर्व डीएम नेहा शर्मा ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। बवाल के दिन पुलिस को बैकफुट पर डालने के लिए छतों से जमकर पत्थर बरसाए गए थे, जिसमें कई के सिर फट गए थे। डीएम नेहा शर्मा ने पूरे मामले पर कहा था कि, नई सड़क की अवैध इमारतों से से पत्थर चलाए गए हैं। अवैध हिस्सा गिरवाया जाएगा। डीएम नेहा शर्मा ने केडीए के अफसरों के साथ बैठक कर फाइल पर कार्रवाई को लेकर हस्ताक्षर कर दिए थे। हालांकि उनका ट्रांसफर कानपुर से हो गया है। नए डीएम ने यहां का चार्ज संभाल लिया है।
हिंसा को लेकर एडीजी लॉ-एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा है कि, उपद्रव करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही होगी और संपत्ति जब्त की जाएगी। उपद्रव करने वालों पर बुलडोजर भी चलाया जाएगा। वहीं कानपुर पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि एक भी बेगुनाह पर पुलिस कार्रवाई नहीं करेगी। पर गुनहार को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि, शांति बनाए रखें। पुलिस साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई करेगी।