आगामी 7 व 8 अगस्त को फरीदाबाद के सूरजकुंड में भाजपा का दो दिवसीय क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद सम्मेलन होगा। इस प्रशिक्षण शिविर में उत्तर प्रदेश, हिमाचल, उत्तराखंड, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, राजस्थान आदि सात राज्यों के प्रतिनिधि शामिल होंगे..
शुक्रवार को इसकी तैयारियों को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश और राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ एवं भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री रवींद्र राजू सूरजकुंड पहुंचे।
यहां हरियाणा भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ की अध्यक्षता में हुई बैठक में फरीदाबाद के साथ-साथ दिल्ली व आसपास क्षेत्रों के वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। इस बैठक में सात और आठ अगस्त को विभिन्न सत्रों में चलने वाले प्रशिक्षण शिविर की रूपरेखा तैयार की गई।