CM Yogi Birthday: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज (रविवार) 50वां जन्मदिन है। इस मौके पर बसपा प्रमुख मायावती और गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने उन्हें बधाई दी। सभी नेताओं ने उनकी लंबी आयु की कामना की।
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट में लिखा, ”उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को आज उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई एवं उनके दीर्घायु होने की भी कुदरत से कामना।”
वहीं, गोरखपुर से सांसद और बीजेपी नेता रवि किशन ने सीएम योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट किया, ”उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने वाले, परिश्रम की पराकाष्ठा करने वाले, ओजस्वी वक्ता, पराक्रमी और ईमानदार मुख्यमंत्री, गोरक्षपीठाधीश्वर परम पूज्य महंत श्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं!!”