पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान की दूसरी पत्नी रेहम खान से तलाक हो गया था। इमरान खान की पूर्व पत्नी ने पाकिस्तानी पत्रकार मिर्जा बिलाल से तीसरा निकाह कर लिया है। रेहम खान ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। रेहम ने ट्वीट कर लिखा है ‘आखिरकार मुझे ऐसा आदमी मिल गया, जिस पर मैं भरोसा कर सकती हूं।’ एक ट्वीट में जस्ट मैरिड फोटो पोस्ट की है।
ब्रिटिश मूल की पाकिस्तान पत्रकार रेहम खान ने पाकिस्तान जाने-माने पत्रकार मिर्जा बिलाल से निकाह किया है। दोनों के बीच लंबे समय से अफेयर की खबरे सामने आ रहीं थीं। रेहम का यह तीसरा निकाह है। रेहम ने अपने निकाह से जुड़ीं कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं। इनमें वे और बिलाल साथ में पोज देते नजर आ रहे हैं।
इससे पहले 2014 में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और क्रिकेटर इमरान खान के साथ निकाह किया था। हालांकि, दोनों का एक साल बाद ही तलाक हो गया था। इससे पहले रेहम की पहली शादी 1993 में एजाज रहमान के साथ हुई थी। इस जोड़े के बीच 2005 में तलाक हुआ था।