राजस्थान के पाली में सोमवार तड़के एक ट्रेन हादसा हो गया। पाली में बांद्रा-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस की 11 बोगियां बेपटरी हो गईं। पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ ने जानकारी दी हैं कि ये हादसा जोधपुर डिवीजन के राजकियावास बोमडरा सेक्शन पर बोगियां बेपटरी हो गईं हैं।
राहत की बात है कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई है। जयपुर हेडक्वार्टर में उत्तर पश्चिमी रेलवे के जनरल मैनेजर और उच्चाधिकारी पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं। ट्रेन हादसे के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। यात्री और उनके परिजन किसी भी जानकारी के लिए 138 और 7072 नंबर से संपर्क कर सकते हैं।
ट्रेन के एक यात्री ने बताया कि मारवाड़ जक्शन से गाड़ी रवाना होने के 5 मिनट बाद वाईब्रेशन की आवाज आने लगी। कुछ देर बाद गाड़ी रुक गई, नीचे उतर कर देखा तो स्लीपर कोच की बोगियां पटरी से उतर गई। इसके बाद एंबुलेंस और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचने लगे।
जोधपुर के हेल्पलाइन नंबर
0291- 2654979(1072)
0291- 2654993(1072)
0291- 2624125
0291- 2431646
पाली मारवाड़ के हेल्पलाइन नंबर
0293- 2250324