दिनांक- 12 जून 2022 का पंचांग
सौजन्य- आचार्य दीपान्त कुमार शर्मा
संवत:-2079(नल-संवत्सर), शाका:-1944
रवि:-उत्तरायण/उत्तरगोल !!
ऋतु:-ग्रीष्मऋतु !! मास:-जेष्ठ !!
पक्ष:-शुक्लपक्ष !!
तिथि:-त्रयोदशी !!
वार:-रविवार !!
नक्षत्र:-विशाखा !!
योग:-शिव !!
करण:-कौलव/तैतिल !!
दिशाशूल:-पश्चिमदिशा !!
पंचक-विचार:-पंचक आजकल नहीं हैं !!
गंडमूल-विचार:-गंडमूल 13 जून रात्रि 9:24 से 15 जून दोपहर 3:33 तक रहेंगे !!
राहुकाल:-अपरान्ह 4:30 से 6:00 तक (स्थूल) !!
==================================
🌞सूर्य बीजमंत्र:-ओम ह्रां ह्रीं ह्रौं स: सूर्याय नम:।
🌞 ग्रहाणामादिरादित्यो लोकरक्षणकारक:। 🌞
🌞 विषम स्थानसम्भूतां पीड़ां दहतु मे रवि ।। 🌞
==================================
विशेष-विचार:- श्रीसत्यानारायण-व्रत 13 जून
जेष्ठी पूर्णिमा, वटसावित्री-व्रत (पूर्णिमा-पक्ष)/संत कबीर जयन्ती 14 जून
आषाढ़-संक्रांति 15 जून !!
==================================
🛕……..||आजका-विचार अवश्य पढ़ें ||……..🛕
🛕🙏 हृदयस्पर्शी अनमोल वचन-828 🙏🛕
अहंकार कभी ना करें। एक छोटा सा कंकर भी मुँह में गया हुआ निवाला बाहर निकलवा सकता है !!
बहादुर वह नहीं है जो भयभीत नहीं होता बल्कि वह है जो इस भय को परास्त करता है !!
मैंने ये जाना है कि डर का ना होना साहस नही है बल्कि डर पर विजय पाना साहस है !!
ऐसा जीवन जिएं कि अगर कोई आपकी बुराई भी करे तो कोई उस पर विश्वास न करे !!
चुगली की धार इतनी तेज होती है जो खून के रिश्तो को भी काट कर रख देती है !!
जो चीज आपको “Challenge” करती है वही आपको “Change” करती है !!
प्रभु के पास न कागज़ है, न किताब है लेकिन फिर भी, सारे जगत का हिसाब है !!
याद रखें:- हाथ ठंड में और दिमाग घमंड में काम नहीं करते है !!
🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕
बदलते लोग, बदलते रिश्ते और बदलता मौसम बेशक दिखाई न दें मगर महसूस जरूर होते हैं !!
🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕
आचार्य दीपान्त कुमार शर्मा
कर्मकाण्ड एवं फलित ज्योतिषाचार्य
जय श्री माँ बगलामुखी जी
(दतिया)
संपर्क सूत्र-9761027940