दिनांक- 23 जून 2022 का पंचांग
सौजन्य- आचार्य दीपान्त कुमार शर्मा
संवत्:-2079(नल-संवत्सर), शाका:-1944.
रवि:-दक्षिणायन/उत्तरगोल.
ऋतु:-वर्षाऋतु !!
मास:-आषाढ़ !! पक्ष:-कृष्णपक्ष !!
तिथि:-दशमी !!
वार:-बृहस्पतिवार !!
नक्षत्र:-रेवती/अश्विनी !!
योग:-अतिगंड !!
करण:-वणिज/विष्टि !!
दिशाशूल:-दक्षिणदिशा !!
पंचक-विचार:-पंचक आज प्रात: 6:14 तक रहेंगे !! गंडमूल-विचार:-गंडमूल 24 जून प्रात: 8:04 तक रहेंगे !! राहुकाल:-दोपहर 1:30 से 3:00 तक स्थूल (केवल द.भा. मे विचार्णिय) !!
==================================
🪴गुरु-बीजमंत्र:-ओम ग्रां ग्रीं ग्रौं स: गुरवे नम:।
🪴देवमंत्री विशालाक्षी सदा लोकहिते रत:। 🪴🪴अनेक-शिष्य-संपूर्ण: पीड़ां दहतु मे गुरु:।।
==================================
🟠🟣【आजका-विचार अवश्य पढ़ें 】 🟣🟠
🛕🙏 हृदयस्पर्शी अनमोल वचन-839 🙏🛕
वक्त कहता है, मैं फिर न आऊंगा, मुझे खुद नहीं पता तुझे हसाऊंगा या रुलाऊंगा, जीना है तो इस पल को जी ले, क्योंकि मै किसी भी हाल में इस पल को अगले पल तक रोक न पाऊंगा !!
वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे इन्सान वही जो अपनी तक़दीर बदल दे ! कल क्या होगा कभी मत सोचो, क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल दे !!
केवल प्राण निकलने से मृत्यु नहीं होती। मरा तो वह भी है जो अपने देश, धर्म और संस्कृति पर आघात होते हुए देखकर भी मौन रहता है !!
जिंदगी को खुश रहकर जिओ क्योंकि रोज शाम सिर्फ सूरज ही नहीं ढ़लता, आपकी अनमोल जिंदगी भी ढ़लती है !!
अच्छा काम करते रहो चाहे कोई सम्मान करें या ना करें क्योंकि सूर्य उदय तब भी होता है जब करोड़ों लोग सोए रहते हैं !!
एक उम्मीद है, जो किसी से संतुष्ट ही नहीं होती और एक संतुष्टि है जो कभी किसी से उम्मीद ही नहीं करती !!
🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕
सुबह की हर्षित बेला पर आपको खुशियां मिले अपार ! यश कीर्ति सम्मान मिले और बढ़े सत्कार !!
🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕
आचार्य दीपान्त कुमार शर्मा
कर्मकांड एवं फलित ज्योतिषाचार्य
जय श्री माँ बगलामुखी जी
(दतिया)
संपर्क सूत्र-9761027940