दिनांक- 30 जून 2022 का पंचांग
सौजन्य- आचार्य दीपान्त कुमार शर्मा
संवत्:-2079(नल-संवत्सर), शाका:-1944.
रवि:-दक्षिणायन/उत्तरगोल.
ऋतु:-वर्षाऋतु !!
मास:-आषाढ़ !! पक्ष:-शुक्लपक्ष/गुप्त नवरात्र प्रारंभ !!
तिथि:-प्रतिपदा/द्वितीया !!
वार:-बृहस्पतिवार !!
नक्षत्र:-पुनर्वसु !!
योग:-ध्रुव /व्याघात !!
करण:-बव/बालव !!
दिशाशूल:-दक्षिणदिशा !!
पंचक-विचार:-पंचक आजकल नहीं हैं !!
गंडमूल-विचार:-गंडमूल आजकल नहीं हैं !!
राहुकाल:-दोपहर 1:30 से 3:00 तक स्थूल (केवल द.भा. मे विचार्णिय) !!
==================================
माँ भगवती आदि-शक्ति सुरकंडा-कांगड़ा-कोट दुर्गा-भवानी के गुप्त नवरात्र की सभी सनातनियों को हार्दिक शुभकामनाएं। माँ-भगवती वज्ररेश्वरी आपके समस्त मनोरथों को पूर्ण करे। बद्री गैरोला
=================================
🪴गुरु-बीजमंत्र:-ओम ग्रां ग्रीं ग्रौं स: गुरवे नम:।
🪴देवमंत्री विशालाक्षी सदा लोकहिते रत:। 🪴🪴अनेक-शिष्य-संपूर्ण: पीड़ां दहतु मे गुरु:।।
==================================
🟠🟣【आजका-विचार अवश्य पढ़ें 】 🟣🟠
🛕🙏 हृदयस्पर्शी अनमोल वचन-846 🙏🛕
भविष्य की सोचोगे तो दुःखी होगे, भूत की सोचोगे तो दुःखी होगे। इसलिए वर्तमान में अपने निर्मल चारित्र का पालन करो, भविष्य निर्मल ही होगा !!
इच्छा पूरी नहीं होती तो क्रोध बढ़ता है और इच्छा पूरी होती है तो लोग बढ़ता है इसलिए जीवन की हर स्थिति में धैर्य बनाए रखना ही श्रेष्ठता है !!
अगर ईश्वर ने आपसे वह ले लिया जिसे खोने की आप कल्पना भी नहीं कर सकते अवश्य कुछ ऐसा भी देंगे जिसे पाने का आपने सोचा भी नहीं होगा !!
ज़िद, गुस्सा, गलती, लालच और अपमान खर्राटों की तरह होते हैं जो दूसरा करे तो, चुभते हैं परन्तु स्वयं करे तो एहसास तक नहीं होता !!
हमारे जीवन में क्रोध और आंधी एक समान है। क्योंकि इनके जाने के बाद ही हमें अपने नुकसान का पता चलता है !!
==================================
गुरुवार को गुरुवार ही मानिए, कुछ इच्छाऐं अपनो की भी जानिए, कामकाज तो जिंदगी भर का है, कुछ अरमान दिल के भी पहचानिए !!
🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕
कोई भी व्यक्ति ऊँचे स्थान पर बैठकर ऊँचा नहीं हो जाता बल्कि हमेशा अपने गुणों से ऊँचा होता है !!
🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕
आचार्य दीपान्त कुमार शर्मा
कर्मकाँड एवं फ़लित ज्योतिषाचार्य
जय श्री माँ बगलामुखी जी
(दतिया)
संपर्क सूत्र-9761027940