दिनांक- 10 जून 2022 का पंचांग
सौजन्य- आचार्य दीपान्त कुमार शर्मा
संवत:-2079(नल-संवत्सर), शाका:-1944. रवि:-उत्तरायण/उत्तरगोल।
ऋतु:-ग्रीष्मऋतु। मास:-जेष्ठ !!
पक्ष:-शुक्लपक्ष !! वार:-शुक्रवार !!
तिथि:-दशमी प्रात: 7:27 तक/एकादशी/निर्जला एकादशी व्रत
(स्मार्त ) 11 जून प्रात: 5:56 तक !!
नक्षत्र:-चित्रा !!
योग:-वरीयन !!
करण:-गर/वणिज !!
दिशाशूल:-पश्चिमदिशा !!
पंचक-विचार:-पंचक आजकल नहीं हैं !!
गंडमूल-विचार:-गंडमूल आजकल नहीं हैं !!
राहुकाल:-प्रात: 10:30 से 12:00 बजे तक (स्थूल) !!
=================================
💧शुक्र बीजमंत्र:-ओम द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राय नम:।
💧दैत्यमंत्री गुरुस्तेषां प्रणवश्च महाद्युति:।
💧प्रभुस्ताराग्रहाणां च पीड़ां दहतु मे भृगु:।
==================================
आजका विशेष-विचार:- निर्जला एकादशी-व्रत:- आज 10 जून शुक्रवार (स्मार्त-गृहस्थी )
निर्जला एकादशी-व्रत:- 11 जून शनिवार (वैष्णव-विशुद्ध-योगीजन )
आषाढ़ संक्रान्ति :- 15 जून मंगलवार
=================================
🛕…….||आजका-विचार||…….🛕
कई बार व्रत उपवास की तिथि निर्धारित समय हम दुविधा में पड़ जाते हैं कि व्रत-उपवास कब करे?
क्योंकि व्रत-उपवास की कही बार दो अलग-अलग तिथियां पंचांगों में अंकित होती है और हम लोग यह नहीं समझ पातें हैं कि हम स्मार्त हैं या वैष्णव ??
इसका सरल शब्दों में यह तात्पर्य है कि यदि आप गृहस्थी है तो आप स्मार्त हैं और यदि आप सन्यासी हैं तो आप वैष्णव है !!
अथवा आप गृहस्थ से विरक्त हैं और श्रीनारायण भक्ति में है तो भी आप वैष्णव है।
स्वयं का आंकलन करें और अपने धर्म का पालन करें। यदि पालन नहीं कर सकते तो विरोधी बनकर अपने लिए अनायास नरक के द्वार न खोलें !!
==================================
“सनातन” ईश्वर द्वारा “जीवोत्थान” मर्यादित मानव-कल्याण के लिए सभी पापों का प्रयाश्चित शास्त्रों में वर्णित है लेकिन “बन्धु-द्रोही” “मित्रद्रोही” और “ब्राह्मण-द्रोही” ही “ब्रह्मद्रोही” होता है उसका कोई प्रयाश्चित नहीं ! इसलिए सावधान रहें… !!
=================================
ब्राह्मण भक्ति ही भगवान के भक्त की पहचान है। जिसका ब्राह्मण में प्रेम, आदर, श्रद्धा नहीं वह स्वप्न में भी भगवान को नहीं पा सकता !!
🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕
सम्पूर्ण चराचर ब्रह्मांड में एक ही धर्म है सनातन ! प्रतिपालक गर्व से कहें सनातन धर्म की जय हो !!
🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕
आचार्य दीपान्त कुमार शर्मा
कर्मकांड एवं फ़लित ज्योतिषाचार्य
जय श्री माँ बगलामुखी जी
(दतिया)
संपर्क सूत्र-9761027940