दिनांक- 13 जून 2022 का पंचांग
सौजन्य- आचार्य दीपान्त कुमार शर्मा
संवत:-2079(नल-संवत्सर), शाका:-1944
रवि:-उत्तरायण/उत्तरगोल !!
ऋतु:-ग्रीष्मऋतु !! मास:-जेष्ठ !!
पक्ष:-शुक्लपक्ष।
तिथि:-चतुर्दशी/श्रीसत्यनारायण-व्रत !!
वार:-सोमवार !!
नक्षत्र:-अनुराधा !!
योग:-सिद्ध/साध्य !!
करण:-गर/वणिज !!
दिशाशूल:-पूर्वदिशा !!
पंचक-विचार:-पंचक आजकल नहीं हैं !!
गंडमूल-विचार:-गंडमूल आज रात्रि 9:24 से 15 जून दोपहर 3:33 तक रहेंगे !!
राहुकाल:-प्रात: 7:30 से 9:00 तक (स्थूल/द.भा.) !!
==================================
रोहिणीश: सुधामूर्ति: सुधागात्रो सुधाशन:। विषमस्थान सम्भूतां पीड़ां दहतु मे विधु:।।
==================================
विशेष-विचार:- श्रीसत्यानारायण-व्रत 13 जून
जेष्ठी पूर्णिमा, वटसावित्री-व्रत (पूर्णिमा-पक्ष)/संत कबीर जयन्ती 14 जून
आषाढ़-संक्रांति 15 जून !!
==================================
🛕……..||आजका-विचार||……..🛕
मौज-मस्ती को कभी पैंडिंग ना रखिये क्योंकि समय का कभी रिजर्वेशन नहीं होता !!
जिंदगी एक किताब है गुनगुनाते रहिए मुश्किलें तो आएगी इसलिए मुस्कुराते रहिए !!
इंसानियत बहुत बड़ा खजाना है उसे लिबास में नहीं है इंसान में तलाश करें !!
विश्वास रिश्तों का प्राण है। विश्वास जब तक बना रहेगा रिश्ता तबतक जीवित रहेगा !!
सांप के दांत में, बिच्छू के डंक में और मनुष्य के मन में जहर होता है !!
कल शीशा था, सब देख-देख कर जाते थे। आज टूट गया, सब बच-बच कर जाते हैं..!
समय के साथ, देखने और इस्तेमाल का नजरिया बदल जाता है !!
आप और आप के परिवार पर भगवान श्रीबद्री नारायण की असीम कृपा बनी रहे !!
🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕
प्रभावी और सार्थक उपदेश वह होता है जो वाणी से नहीं, अपने आचरण से प्रस्तुत किया जाता है।
🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕
आचार्य दीपान्त कुमार शर्मा
कर्मकाण्ड एवं फलित ज्योतिषाचार्य
जय श्री माँ बगलामुखी जी
(दतिया)
संपर्क सूत्र-9761027940