दिनांक- 24 जून 2022 का पंचांग
सौजन्य- आचार्य दीपान्त कुमार शर्मा
संवत:-2079(नल-संवत्सर), शाका:-1944.
रवि:-दक्षिणायन/उत्तरगोल।
ऋतु:-वर्षाऋतु। मास:-आषाढ़ !!
पक्ष:-कृष्णपक्ष !!
वार:-शुक्रवार !!
नक्षत्र:-एकादशी/योगनी एकादशी-व्रत !!
नक्षत्र:-अश्विनी/भरणी !!
योग:-सुकर्मा !!करण:-बव/बालव !!
दिशाशूल:-पश्चिमदिशा !!
पंचक-विचार:-पंचक आजकल नहीं हैं !!
गंडमूल-विचार:-गंडमूल आज प्रात: 8:04 तक रहेंगे !!
राहुकाल:-प्रात: 10:30 से 12:00 बजे तक (स्थूल केवल द.भा. मे विचार्णिय) !!
=================================
💧शुक्र बीजमंत्र:-ओम द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राय नम:।
💧दैत्यमंत्री गुरुस्तेषां प्रणवश्च महाद्युति:।
💧प्रभुस्ताराग्रहाणां च पीड़ां दहतु मे भृगु:।
=================================
🛕…….||आजका-विचार अवश्य पढ़ें ||…….🛕
🛕🙏 हृदयस्पर्शी अनमोल वचन-839 🙏🛕
समाज एक ऐसा बाज़ार है जहां मुफ्त सलाह थोक में और सहयोग ब्याज पर उपलब्ध है !!
समय और भाग्य दोनों ही परिवर्तनशील है इन पर किसी को अहंकार नहीं करना चाहिए !!
चलते रहने से शरीर और चलाते रहने से संबंध स्वस्थ रहते हैं दोनों को स्वस्थ रखिये !!
गलतियों से सीखा जाए तो गलतियां सीढ़ी है और नहीं सीखते तो गलतियां सागर है !!
जब रिश्ता जुड़े तो इमानदार रहिए, बात निभाने की आए तो वफादार रहिए !!
व्यवहार वह सीढ़ी है जिससे आप मन में भी उतर सकते हैं और मन से भी !!
ईश्वर की शरण में निस्वार्थ जाइए वह सब जानते हैं आपको क्या चाहिए !!
अपेक्षाएं जहां खत्म होती है सुकून वहीं से शुरू होता है !!
🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕
अपनी उर्जा को चिंता करने में खत्म करने से बेहतर है, इसका उपयोग समाधान ढूंढने में किया जाए !!
🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕
आचार्य दीपान्त कुमार शर्मा
कर्मकांड एवं फ़लित ज्योतिषाचार्य
जय श्री माँ बगलामुखी जी
(दतिया)
संपर्क सूत्र- 9761027940