दिनांक- 8 जून 2022 का पंचांग
सौजन्य- आचार्य दीपान्त कुमार शर्मा
संवत:-2079(नल-संवत्सर), शाका:-1944.
रवि:-उत्तरायण/उत्तरगोल !! ऋतु:-ग्रीष्मऋतु !!
मास:-जेष्ठ !! पक्ष:-शुक्लपक्ष !!
तिथि:-अष्टमी/नवमी/श्रीदुर्गाष्टमी/धूमावती जयन्ती !!
वार:-बुधवार !!
नक्षत्र:-उत्तराफाल्गुनी !!
योग:-सिद्धि !!
करण:-बव/बालव !!
दिशाशूल:-नैऋतदिशा !!
पंचक-विचार:-पंचक आजकल नहीं हैं !!
गंडमूल-विचार:-गंडमूल आजकल नहीं हैं !!
राहुकाल:-दोपहर 12:00 से 1:30 तक (स्थूल) !!
=================================
बुध-बीजमंत्र:-ओम ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम:।
उत्पातरूपी जगतां चंद्रपुत्रो महाद्युति:। सूर्यप्रियकरो विद्वान् पीड़ां दहतु मे बुध:।।
==================================
विशेष-विचार:- श्रीगंगा दशहरा – 09 जून गुरुवार
निर्जला एकादशी व्रत (स्मार्त्त ) – 10 जून शुक्रवार
आषाढ़ संक्रान्ति – 15 जून मंगलवार
=================================
🙏……..|| आजका विचार ||…….🙏
यदि आपके पास जो कुछ है उससे आप संतुष्ट हो और खुश हो तो आप बहुत अमीर हो !!
दौलत एक ऐसी तितली है जिसे पकड़ते-पकड़ते इंसान अपनो से दूर निकल जाता हैं !!
लोगों का वास्ता पहले जुबान से ही पड़ता है दिल तक तो कुछ खास लोग ही पहुंच पाते हैं !!
हाथों ने पैरों से पूछा..सब तुम्हे ही प्रणाम करते है तुम्हे ही स्पर्श करते है मुझे क्यों नहीं !!
पैरों ने उत्तर दिया:-उसके लिए “ज़मीन” पर रहना पड़ता है “हवा” में नही !!
लूडो की तरह है जिंदगी, छः की उम्मीद मे एक भी आ जाए तो भी चलना पड़ता है !!
कहते हैं कि किसी एक्सरे में भी नहीं आते है वो जख्म जो अपने दे जाते हैं !!
मार्ग दर्शन सही हो तो दीपक का प्रकाश भी सूरज का काम कर जाता है !!
जिंदगी तो अपनी ही होती है, पर जीना दूसरों के लिए पड़ता है !!
🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕
परिवार और समाज दोनों ही बर्बाद होने लगते हैं जब समझदार मौन और नासमझ बोलने लगते हैं !!
🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕
आचार्य दीपान्त कुमार शर्मा
कर्मकांड एवं फलित ज्योतिषाचार्य
जय श्री माँ बगलामुखी जी
(दतिया)
संपर्क सूत्र-9761027940