भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विकेट कीपर ऋषभ पंत सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। शुक्रवार सुबह कार ड्राइव करते वक्त पंत को झपकी लग गई। कार डिवाईडर से टकराकर रॉंग साइड में चली गई, सड़क में घिसटने की वजह से उसमें आग लग गई। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने कार के शीशे तोड़कर कर बाहर निकाला गया। खून से लथपथ पंत जब कार बाहर निकले तो लोग उन्हें पहचान नहीं पाए। उन्होंने खुद बताया कि मैं ऋषभ पंत हूं, उनके सिर से खून बह रहा था।
ऋषभ पंत न्यू ईयर पर दिल्ली से उत्तराखंड स्थित होने घर जा रहे थे। पंत जिस कार को ड्राइव कर रहे थे, हादसे के बाद धू-धू कर जल गई। यह खौफनाक नजारा देखकर पंत और भी दहशत में आ गए। कुछ ही पलों में पंत की कार मलबे में तब्दील हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है।
कार दुर्घटना में घायल हुए ऋषभ पंत की मदद करने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आगे आए हैं। उन्होंने पंत के इलाज के लिए हरसंभव मदद देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री के मुताबिक, जरुरत पड़ी तो उन्हें एयरलिफ्ट किया जाएगा। सभी चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। ऋषभ पंत के इलाज का खर्ज राज्य सरकार उठाएगी। वहीं डीडीसीए सेक्रेटरी सिद्धार्थ साहिब का कहना है, हम सभी चिंतित हैं शुक्र है कि पंत की हालत स्थिर है। हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।