OTT Release Date: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (shahrukh khan) अपनी आने वाली फिल्म पठान (pathan) को लेकर इन दिनों चर्चा में है। शाहरूख खान लंबे समय बाद पठान फिल्म (pathan movie) के जरिए पर्दे में नजर आएंगे। उनके फैंस को भी पठान मूवी का बेसब्री से इंतजार है। सिनेमा घरों पठान 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। इसके बीच पठान के ओटीटी प्लेटफार्म (ott platform) के रिलीज की डेट (release date) का भी खुलासा हो गया है। शाहरुख खान की एक्शन फिल्म (action movie) पठान की थिएट्रिकल रिलीज से नौ दिन पहले, दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को यशराज फिल्म्स को फिल्म में ओटीटी रिलीज के लिए कुछ बदलाव करने का निर्देश दिये थे। इसी दौरान खुलासा हुआ कि पठान 25 अप्रैल (24 april) को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो सकती है।
दीपिका पादुकोण और शाहरूख खान, जॉन अब्राहम स्टारर पठान को पहले ही सेंट्रल फिल्म सर्टिफिकेशन बोर्ड द्वारा अप्रूव किया किया जा चुका है। वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर पठान 25 अप्रैल को प्रीमियर होगी। हालांकि इससे पहले री-सर्टिफिकेशन के लिए इसे सीबीएफसी को फिर से सबमिट करना होगा।
दोबारा सर्टिफिकेट लेने के लिए कहा
बार एंड बेंच के मुताबिक दिल्ली हाईकोर्ट ने पठान फिल्म के मेकर्स को विजुअल और हियरिंग वाले लोगों के फायदे के लिए फिल्म के ओटीटी रिलीज के लिए हिंदी सबटाइटल, क्लोज्ड कैप्शन के साथ-साथ ऑडियो डिस्क्रिप्शन मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। हाईकोर्ट ने दिए गए निर्देश के मुताबिक बदलाव करने के बाद सीबीएफसी से दोबारा सर्टिफिकेट लेने के लिए भी कहा है।
बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक अदालत ने मेकर्स 20 फरवरी तक रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश दिये हैं। वहीं सीबीएफसी से 10 मार्च तक फैसला करने को कहा है। हालांकि सिनेमाघरों में रिलीज को लेकर अदालत ने कोई निर्देश नहीं दिया है। क्योंकि फिल्म की रिलीज नजदीक है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म अप्रैल में ओटीटी पर आएगी इसलिए, ओटीटी वर्जन में सारे बदलाव करना जरूरी है। एक्शन-थ्रिलर पठान का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है और पठान 25 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।