Action Hero: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान (shahrukh khan) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ (Pathan movie) को लेकर चर्चा में बने हुए है। शाहरूख लगभग चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन (silver screen) पर नजर आएंगे। ‘पठान’ फिल्म के जरिए शाहरूख खान का 32 पुराना सपना (action hero 32 old dream) पूरा होने जा रहा है। फिल्म से जुड़ी कुछ रोचक बातें उन्होने अपने फैंस के सामने रखी हैं। फिल्म में ‘पठान’ शरारती, कड़क और इमानदार (honest) है, और भारत (India) को अपनी मां मानता है।
‘पठान’ फिल्म से शाहरूख खान का एक बड़ा सपना साकार होने जा रहा है। शाहरूख खान जब 32 साल पहले बॉलीवुड में आए थे, तो उनका सपना था कि एक्शन हीरों के रूप में काम करें। शाहरूख अपने 32 करियर के लंबे करियर में अब एक्शन हीरो बनने का सपना पूरा कर रहे हैं। उन्होने कहा कि मेरी इमेज रोमांटिक हीरो की बना दी गई। शाहरूख कहते हैं कि यह भी सच है कि डीडीएलजी में राहुल और राज वाले रोल भी मुझे पसंद आए।
मैं हमेशा एक्शन हीरो बनने के बारे में सोंचा करता था। मेरा यह सपना अब ‘पठान’ फिल्म से पूरा होने जा रहा है। उन्होने अपने रोल के बारे में भी बताया है। ‘पठान’ फिल्म में एक साधारण और सिंपल इंसान है। लेकिन वो काफी जटिल चीजें करता है। भारत को अपनी मां मानता है।
शाहरूख कहते हैं कि इस फिल्म में दीपिका पादुकोण भी हैं। इस एक्शन फिल्म में दीपिका जैसी ही अभिनेत्री की जरूरत थी। जो बेशरम रंग जैसे गाने में अपनी अदाएं दिखा सके, और एक्शन भी कर सके। ‘पठान’ 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। जिसकी एडवांस बुकिंग जारी है।