सितंबर-अक्तूबर माह के दौरान चीन के शहर हांगज़ू में होने वाली एशियाई खेलों के लिए चुनी गई भारतीय टीम में कप्तान हरमनप्रीत कौर और कनिका आहूजा को शामिल किया गया है। हरलीन देओल स्टैंड बाय महिला खिलाड़ी हैं। खेल मंत्री ने एशियाई खेलों में अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं..
पटियाला की प्रतिभाशाली क्रिकेटर कनिका आहूजा को चीन में होने वाली आगामी एशियाई खेलों के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चुना गया है। आरसीबी की नुमाइंदगी करने वाली महिला प्रीमियम लीग की एक जानी-मानी खिलाड़ी व पटियाला निवासी सुरिंदर कुमार की बेटी कनिका आहूजा पंजाब महिला क्रिकेट टीम की कप्तान भी हैं।
वह पटियाला की क्रिकेट हब अकादमी में कोच कमल संधू से साल 2013 से कोचिंग प्राप्त कर रही हैं। डीसी साक्षी साहनी ने कनिका व उनके परिवार को बधाई देते कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि पटियाला की बेटी शानदार प्रदर्शन करके शहर का व देश का नाम रोशन करेंगी। डीसी की तरफ से इस खुशी के अवसर पर कनिका को मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया गया।
आलराउंडर है कनिका
कनिका आहूजा आलराउंडर खिलाड़ी हैं। वह बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने के अलावा दाएं हाथ की गेंदबाज भी हैं। वह अंडर-16 व अंडर-19 पंजाब क्रिकेट टीम की कप्तान भी रह चुकी हैं। उनका जन्म सात अगस्त 2002 को हुआ था। बचपन से वह लड़कों के साथ क्रिकेट खेला करती थीं, जिसके बाद उनके पिता ने क्रिकेट हब अकादमी में उनका दाखिला करवा दिया। उनको क्रिकेट के अलावा स्केटिंग करना भी बहुत पसंद है।
कनिका की प्रारंभिक शिक्षा पटियाला के श्री अरविंदो इंटरनेशनल स्कूल से हुई है। इसके बाद उन्होंने ग्रेजुएशन हिंदू कॉलेज अमृतसर से किया। जानकारी के मुताबिक कुछ साल पहले चोट की वजह से उनके क्रिकेट कॅरिअर में बाधा पड़ी, लेकिन अपनी कड़ी मेहनत व जुनून के दम पर उन्होंने बाद में मैदान में शानदार वापसी की।
डीसी साक्षी साहनी ने कहा कि कनिका आहूजा की प्राप्तियां उनकी सख्त मेहनत, समर्पण व बेमिसाल प्रतिभा का प्रमाण हैं। उन्हें पूरा भरोसा है कि टीम इंडिया देश के लिए गोल्ड मेडल जीतकर लाएगी, जिसमें कनिका का बड़ा योगदान रहेगा। पिता सुरिंदर कुमार ने भी बेटी की इस सफलता पर खुशी जताते कहा कि यह सपने के सच होने जैसा है। बस अब यही चाहते हैं कि उनकी बेटी पटियाला व देश का नाम रोशन करे।
खेल मंत्री ने मुलाकात के दौरान कनिका को दी बधाई
खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने क्रिकेटर कनिका आहूजा को भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चुने जाने पर बधाई दी है। पंजाब सिविल सचिवालय स्थित अपने दफ्तर में मीत हेयर ने कनिका आहूजा को एशियाई खेलों में अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।
मीत हेयर ने कहा कि पिछले कुछ अरसे से पंजाब की महिला खिलाड़ी क्रिकेट खेल में बहुत बढ़िया प्रदर्शन कर रही हैं। मीत हेयर ने कनिका आहूजा के साथ बातचीत करते हुए उनकी खेल में शुरुआत और अभ्यास के रुझान के बारे भी चर्चा किया। इस मौके पर कनिका के कोच कमल संधू और क्रिकेट हब अकादमी के डायरेक्टर हरजोत बाजवा भी उपस्थित थे।
कप्तान हरमनप्रीत कौर, हरलीन दयोल, तानिया भाटिया के बाद अब कनिका ने भारतीय टीम में जगह बनाकर पंजाब का नाम रोशन किया है। पंजाब को खेल में फिर देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार निरंतर प्रयास कर रही है।