बड़ी ख़बरें
आप ने हरियाणा के शिक्षा मंत्री को चुनौती दी: “दिल्ली के स्कूलों का दौरा करें, फिर बोलें”राजस्थान में जेजेपी-बीजेपी गठबंधन की संभावना, दुष्यंत की दिल्ली में बातचीत; मध्यस्थ के रूप में अनुराग ठाकुरबीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह 2023 चुनावों की रणनीति बनाने रायपुर पहुंचेChhattisgarh: भ्रष्टाचार मामलों की समीक्षा के लिए सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद रायपुर पहुंचेChhattisgarh Election 2023: शहरी क्षेत्र कम मतदान से जूझ रहे हैं, ग्रामीण क्षेत्र आगे हैंSwine Flu: स्वाइन फ्लू ने भिलाई में दो लोगों की जान ले ली, तीन गंभीर हालत में अस्पताल में भर्तीChandigarh: वकील को यातनाएं देने के मामले में हड़ताल पर पंजाब एंड हरियाणा HC के वकील, आज भी काम रहा ठपPunjab: जालंधर की खेल इंडस्ट्री पर एंटी नारकोटिक्स सेल ने डाला बड़ा छापा, 15 लोग जुआ खेलते रंगे हाथों धरे गएPunjab: चंडीगढ़ DC ने कर दिया बड़ा ऐलान, पुनर्वास कॉलोनी के सर्वे के बाद नई पॉलिसी आएगी, नहीं छिनेंगे लोगों के घरमुश्किलों में फंसे भजन गायक कन्हैया मित्तल, शिव को इशु मसीह का पिता बताने को लेकर जालंधर में FIR दर्ज..

गैंगरेप के बाद दरिंदों ने डीजल डालकर किशोरी को जिंदा जलाया, वेंटीलेटर पर जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही पीलीभीत की ‘निर्भया’

पीलीभीत। प्रदेश सरकार महिला सुरक्षा के चाहे जितने लाख दावे करे, लेकिन जमीन पर हालात पहले की तरह बरकरार हैं। फतेहपुर में एक सप्ताह के अंदर चार लड़कियों के अपहरण के बाद पीलीभीत में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां दो दरिंदों ने किशोरी के साथ गैंगरेप किया। इसके बाद डीजल छिड़कर आग लगा दी। किशोरी बुरी तरह से सुलझ गई। परिवारवाले उसे लेकर पहले पूरनपुर के सरकारी अस्पताल पहुंचे। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर्स ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। रविवार दोपहर को पीड़िता की हालत बिगड़ने पर यहां से पीड़िता को लखनऊ केजीएमसी रेफर कर दिया गया है।

क्या है पूरा मामला
माधोटांडा के एक गांव की किशोरी से गांव के ही दो युवकों ने दुष्कर्म किया और इसके बाद डीजल डालकर आग लगा दी। घटना के दौरान किशोरी के पिता खेत पर गए थे, जबकि मां मायके गईं थी। बकौल पिता जब वह खेत से लौटकर घर पहुंचे तो किशोरी झुलसी हुई पड़ी थी। बेहोश होने के कारण वह कुछ बोल नहीं पात रही थी। परिजन पहले उसे पूरनपुर के सरकारी अस्पताल ले गए। हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। रविवार दोपहर को पीड़िता की हालत बिगड़ने पर उसे लखनऊ केजीएमसी रेफर कर दिया गया। पीड़िता की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
किशोरी के परिवारवालों की तहरीर पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इंस्पेक्टर सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि, रात में ही घटना की एफआईआर दर्ज कर ली गई थी। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ जेल भेज दिया गया है। पीड़िता के परिवारवालों का कहना है कि, दोनों आरोपी गांव के ही रहने वाले हैं। वह अक्सर बेटी के साथ छेड़छाड़ किया करते थे। पीड़िता के परिवारवालों का आरोप है कि, दोनों की शिकायत स्थानीय पुलिस से की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। जिसके चलते उन्होंने बेटी के साथ दुष्कर्म करने के अलावा उसे जिंदा फूंका दिया।

आईजी पहुंचे पीड़िता के घर, एसपी से मांगी रिपोर्ट
पीलीभीत में दुष्कर्म कर किशोरी को आग लगाने के मामले में रविवार को आईजी रमित शर्मा किशोरी के घर पहुंचे और परिजनों से बातचीत की। इसके बाद आईजी माधोटांडा थाने पहुंचकर एफआईआर देखी। इंस्पेक्टर सुरेंद्र प्रताप सिंह से पूछताछ की। इसके बाद आईजी ने पुलिस कार्यालय जाकर एसपी दिनेश कुमार से भी इस घटना के संबंध में जानकारी ली साथ ही पूरे मामले की जांच रिपोर्ट मांगी। समय से पीड़िता के बयान क्यों दर्ज नहीं हो पाए इसमें किस की लापरवाही रही, इसको लेकर भी जांच रिपोर्ट मांगी है।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities