Nepal Aircraft Crash: नेपाल में हवाई जहाज हवा में आग का गोला बन गया। नेपाल के पोखरा अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 72 सीटों वाला विमान यात्री रनवे के बाद दुर्घनाग्रस्त हो गया। विमान में 68 यात्री सवार थे। इस दर्दनाक हादसे में 30 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। विमान काठमांडू जा रहा था।
काठमांडू पोस्ट की खबर के मुताबिक, पुराने हवाई अड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुए यति एयरलाइंस के विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। नेपाल पुलिस ने बताया कि प्लेन में हवा में ही आग लग गई थी और उसी के बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, खराब मौसम के बीच पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने का प्रयास करते समय विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पोखरा हवाई अड्डे का इलाका पहाड़ियों से घिरा हुआ है। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि रनवे पर दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण विमान में आग लग गई।