बड़ी ख़बरें
Yogi Adityanath के एक फैसले ने विपक्ष की उम्मीदों को किया ध्वस्त,अब मोदी की हैट्रिक कोई नही रोक सकता !देव भूमि पर फिर मंडराया तबाही का साया ! तुर्की से भी बड़ी आएगी उत्तराखंड में तबाही देवभूमि में मिलने लगी भूकंप की आहट ! देवभूमि में बज गई खतरे की घंटी आने वाली है महा तबाही ..अपनी सुनहरी आवाज से Bollywood को हैरान करने वाले Amarjeet Jaykar को मुंबई से आया बुलावा ,रानू मंडल की ही तरह है अमरजीत जयकर की कहानी ,सोशल मीडिया में रातो रात छा गया था मजदूरी करने वाला एक अमरजीत !जडेजा के “कलाई जादू” से पस्त हो गए मेहमान फिरकी के फेर में फंसे कंगारू नागिन डांस करने को मजबूर! भारत तीनों फॉर्मेट में बना नंबर वन!GlobalInvestorSummit:एमएसएमई कैबिनेट मंत्री राकेश सचान डकार कर बैठे 72 प्लाटों का आवंटनGeneralElection2024:BJP इंटरनल सर्वे ने उड़ाई सांसदों की नीद 100 से ज्यादा सांसदों का होगा पत्ता साफ!GeneralElection2024:अखिलेश ने किया भाजपा को आम चुनाव में पटकनी देने का प्लान तैयार , जातीय जनगणना की मांग से देंगे धारMayawatiOnYogi:बीजेपी ने उठाया हिंदू राष्ट्र का मुद्दा,बसपा को सताई दलितों के वोट कटने की चिंता !DelhiMcdFight:Bjp का दिल्ली में मेयर बनाने का सपना हो गया चकनाचूर !मेयर की महाभारत में अब लग गया विराम!ElectionCommissionDecision:शिव सेना पर कब्जे की लड़ाई में जीते मुख्यमंत्री शिंदे उद्धव को मशाल जलाने की मजबूरी पार्टी पर कब्जे की लड़ाई में EC का फैसला शिंदे के पक्ष में

72वें जन्मदिन पर सीधे चीतों से रूबरू होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 70 साल के बाद भारत की जमीन पर फिर से गुर्राएगा शिकारी

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर वह मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में आठ चीतों को छोड़ेंगे। चीतों को एक खास पिंजड़ों में रखा गया है। लीवर के जरिए पीएम मोदी पिंजड़ों से चीतों को बाहर निकालेंगे। 70 साल के बाद ये बेजुबान शिकारी भारत की जमीन पर फिर से गुर्राएगा। नामीबिया से आठ चीतों को विशेष मालवाहक विमान के जरिए शनिवार को ग्वालियर पहुंचाया गया था। जहां से इन्हें कूनों लाया गया। अधिकारियों ने बताया कि इन आठ चीतों में पांच मादा और तीन नर हैं। नामीबिया से ’प्रोजेक्ट चीता’ के हिस्से के रूप में इन्हें भारत लाया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं। देश ही नहीं विदेश में लोग पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। पीएम मोदी हर वर्ष अपना जन्मदिन कुछ अलग तरीके से मनाते आ रहे हैं। इसी के तहत वह शनिवार को मध्य प्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो राष्ट्रीय उद्यान पहुंचेगे। नामीबिया से लाए गए आठ चीतों को बाड़े से निकाल कर पार्क में छोडेंगे। इससे पहले आज सुबह चिनूक हेलीकॉप्टर से आठ चीतों को उतारा गया है।

इससे पहले चीतों के स्वास्थ्य परीक्षण की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अब इन्हें ग्वालियर से विशेष हेलीकॉप्टरों से कूनो के लिए रवाना किया गया। एयरफोर्स स्टेशन पर मौजूद जिला प्रशासन के अधिकारियों के मुताबिक शिफ्टिंग स्वास्थ्य परीक्षण लगभग पूर्ण हो चुका है। केंद्र व राज्य के अधिकारी पिछले कई माह से दस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे। चीतों को विशेष बाड़ों में रखा गया है। पीएम नरेंद्र मोदी तीन चीतों को बाड़े से लीवर के जरिए जंगल में छोड़ेंगे। बता दें, भारत में आखिरी बार 1952 में चीते को देखा गया। इसके बाद चीता विलुप्त हो गया।

इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने पीएम मोदी को जन्मदिन पर बधाई दी। साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर मध्य प्रदेश के लिए यह एक बड़ी सौगात है। इससे बड़ी सौगात हो नहीं मिल सकती कि चीते नामीबिया से भारत और भारत में भी मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क आ रहे हैं।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities