विजयदशमी के पावन अवसर पर पीएम मोदी ने देश को बड़ा तोहफा दिया है। इस दौरान पीएम मोदी ने सात नई रक्षा कंपनियां राष्ट्र को समर्पित की है जो देश के संकल्पों को और मजबूती प्रदान करेगी। रक्षा मंत्रालय के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को मोदी ने वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा उद्योग संघों के प्रतिनिधि उपस्थिति रहे। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत रत्न डॉ एपीजे अब्दुल कलाम साहब की आज जयंती भी है। कलाम साहब ने अपने पूरे जीवन को जिस प्रकार से देश को बनाने के लिए समर्पित किया, वो हम सब के लिए प्रेरणा देने वाला है। वहीं पीएम मोदी ने कहा कि इस साल देश ने अपनी आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश कर लिया है। देश एक नए भविष्य के निर्माण के लिए नए संकल्प ले रहा है और जो काम सालों से रूके हुए थे उन्हें पूरा भी कर रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने सात डीपीएसयूएस देश को तोहफे के रूप में दी है। जिन सात नई रक्षा कंपनियों को देश में शामिल किया गया है, उनमें बख्तरबंद वाहन निगम लिमिटेड (अवनी), ट्रूप कम्फर्ट्स लिमिटेड (टीसीएल), मुनिशन्स इंडिया लिमिटेड (MIL), एडवांस्ड वेपन्स एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड (एडब्ल्यूई इंडिया), इंडिया ऑप्टेल लिमिटेड (आईओएल), यंत्र इंडिया लिमिटेड (YIL) और ग्लाइडर्स इंडिया लिमिटेड (जीआईएल) के नाम शामिल हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि 41 आर्डिनेन्स फैक्ट्रीज़ को नए स्वरूप में किए जाने का फैसला, 7 नई कंपनियों की ये शुरुआत, देश की इसी संकल्प यात्रा का भाग हैं। ये फैसले पिछले 15-20 साल से रूके हुए थे। मुझे पूरा विश्वास है कि ये सभी सात कंपनियाँ आग्रामी समय में भारत की सैन्य ताकत का एक बड़ा आधार बनेंगी।