कानपुर। चौबेपुर के बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले गैंगस्टर विकास दुबे एंड फैमिली पर पुलिस-प्रशासन ने बड़ा एक्शन किया है। एनकाउंटर में मारे गए अपराधी की करीब 67 करोड़ की संपत्तियां जब्त कर ली गई हैं। ये कार्रवाई एसपी आउटर अजीत सिन्हा की रिपोर्ट पर डीएम कोर्ट ने की है। इसके अलावा विकास के खजांची जय बाजपेयी की अवैध तरीके से कब्जा की जमीन और मकान पर जल्द बुलडोजर चलेगा।
2 जुलाई की रात बहाया था पुलिसकर्मियों का खून
गैंगस्टर विकास दुबे ने 2 जुलाई 2020 की रात को बिकरू गांव में दबिश देने के लिए पहुंचे सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए विकास समेत उसके गैंग के छह आरोपियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। 30 से ज्यादा आरोपियों को पकड़कर जेल भेजने के साथ ही विकास दुबे की कोठी पर बुलडोजर चलाया था।
अब संपत्ति पर वार
विकास की मौत के बाद पुलिस-प्रशासन उसकी संपत्तियों की जांच शुरू की थी। जांच के बाद एसपी आउटर की रिपोर्ट के बाद डीएम ने गैगस्टर के परिवार, रिश्तेदारों की 68 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली। इनमें बिकरू, चौबेपुर, कानपुर देहात और लखनऊ में 13 अचल तो बाकी 10 चल संपत्तियां हैं। अब संपत्तियों पर तहसीलदार स्तर का अधिकारी बतौर रिसीवर तैनात होगा। कानपुर देहात व लखनऊ डीएम को रिसीवर बैठाने का पत्र भेजा जाएगा।
पत्नी समेत इनके नाम संपत्ति
ये संपत्तियां विकास दुबे, उसकी मां सरला दुबे, पत्नी ऋचा दुबे, छोटे भाई दीपू, बेटे आकाश और शानू के नाम पर हैं। विकास का भाई जेल में हैं, जबकि पत्नी लखनऊ में रहती है। घर ढहाए जाने के बाद विकास के माता-पिता रिश्तेदारों के घर पर रहते हैं। सूत्रों की मानें तो विकास ने बिकरू गांव में सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रखा था, जिन्हें पर जल्द ही पुलिस एक्शन करने वाली है।
गैंगस्टर कोर्ट भेजा गया आदेश
ममले पर डीएम नेहा शर्मा ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि, विकास दुबे व उसके रिश्तेदारों की संपत्तियों को जब्त कर लिया गया है। अब लखनऊ व कानपुर देहात के डीएम को संपत्तियों पर रिसीवर बैठाने का पत्र भेजा जाएगा। आदेश जारी करके गैंगस्टर कोर्ट भेज दिया गया है। इसके साथ ही आरोपी जय बाजपेयी की अवैध संपत्तियों पर भी कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।