बदायूं। पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी की बस स्टैंड के सामने अंजता होटल में देह व्यापार के अलावा युवा व युवतियां रंगरेलियां मनाने आते हैं। जिस पर सीओ सिटी आलोक मिश्रा और मजिस्ट्रेट ब्रजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने होटल में छापा मारा। इस दौरान पांच महिलाओं समेत 10 लोग पकड़े गए थे। पुलिस ने होटल के मालिक और मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। मैनेजर सुधीर कुमार गुप्ता को पुलिस ने दबोच लिया और उसे जेल भेज दिया। होटल मालिक सुभाष दुआ की तलाश की जा रही है। जबकि होटल में 65 साल का बुजुर्ग 20 साल की गर्लफ्रेंड के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया। थाने पहुंची बुजुर्ग की बहू और बेटे ने पुलिस ने आरोपी को छोड़े जाने की गुहार लगाई। हालांकि पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों को निजी मुचलके पर रिहा कर दिया।
रोडवेज बस स्टैंड के सामने स्थित अजंता होटल में एक सूचना के आधार पर शुक्रवार को सीओ सिटी आलोक मिश्रा ने सिटी मजिस्ट्रेट ब्रजेश कुमार सिंह, सिविल लाइंस इंस्पेक्टर राजेश कुमार और कोतवाली इंस्पेक्टर हरपाल सिंह बालियान के साथ छापा मारा था। छापामारी के दौरान पुलिस ने जब होटल के कमरे खुलवाकर देखे गए थे तो पांच महिलाओं समेत 10 लोग पकड़े गए थे। सभी लोग आपत्तिजनक हालात में थे। उस वक्त पुलिस ने उन्हें पकड़कर थाने भेज दिया था। पुलिस ने होटल के मालिक और मैनेजर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। मैनेजर पुलिस के हत्थे लग गया, जिसे जेल भेज दिया गया। वहीं मालिक फिलहाल फरार है।
पुलिस ने होटल की सघन तलाशी ली तो वहां तमाम आपत्तिजनक सामग्री मिली। होटल से साढ़े पंद्रह हजार रुपये और एक रजिस्टर भी बरामद हुआ है। होटल में एक महिला अपने प्रेमी के साथ आई थी तो एक ने अपने देवर के साथ आने की बात कबूली। एक महिला पड़ोसी के साथ आई थी तो एक नजदीकी के साथ। पुलिस ने सभी के परिवारवालों को थाने बुलवाया। जमकर डांड फटकार के बाद उन्हें निजी मुचकले पर पुलिस ने छोड़ दिया।
इस्लामनगर का बुजुर्ग भी अपनी करीबी लड़की को लेकर आया था। देर रात उसे उसके बेटे की बहू छुड़ाने थाने आई। उसके सामने बुजुर्ग का सिर भी शर्म से झुक गया। थाने में मौजूद सब इंस्पेक्टर ने बहू की मौजूदगी में ससुर को डांटा। इस दौरान ससुर ने अपना मुंह दिवार की तरफ छिपाकर खड़ा हो गया। बहू ने कहा कि घर चलो, हम तुम्हारी शादी कहीं करवाते हैं। दरोगा ने बहू के कहने पर ससुर को हिदायद देते हुए छोड़ दिया।
शहर में केवल अजंता ही नहीं और भी कई होटल इस धंधे के लिए बदनाम हैं। शहबाजपुर तिराहे के नजदीक होटल में पहले भी छापा मारा जा चुका है और उसके मालिक के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज है। सीओ सिटी का कहना है कि, आगे भी पुलिस का ऑपरेशन चलेगा। होटल में गैर कानूनी कृत्य किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। फरार होटल मालिक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को लगाया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजेंगे।