प्रयागराज । थरवई थाना क्षेत्र के शिवराजपुर गांव में 23 अप्रैल को 5 लोगों की सामूहिक हत्या हुई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही थी। बुधवार को मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने अपराधियों को घेर लिया और सरेंडर करने को कहा। पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीन शातिरों को गोली लगी तो वहीं सात को पुलिस ने दबोच लिया।
23 अप्रैल को पांच लोगों की हुई थर हत्या
थरवई थाना क्षेत्र के शिवराजपुर गांव में 23 अप्रैल को पशु व्यापारी उसकी पत्नी, बेटी, बहू और एक साल की पोती की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर था। प्रयागराज के एसएसपी अजय कुमार ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमों के लगाया हुआ था। मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने फाफामऊ इलाके में आरोपियों को घेर लिया।
ज्वाबी कार्रवाई में तीन घायल
बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी थी। जवाबी फायरिंग में तीन बदमाशों को पैर में गोली लगी। पुलिस ने कुल सात बदमाशों को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से पुलिस को एक अवैध पिस्टल और तमंचा मिला है। घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएसपी ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि फाफामऊ थरवई दोनों वारदातों को अंजाम देने वाले सात डकैत पकड़े गए हैं। इनसे पूछताछ की जा रही है। जल्द ही इनके बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।
पहले भी कर चुके हैं हत्याएं
सात बदमाशों की गिरफ्तारी के साथ ही कुछ पुरानी घटनाओं का भी खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि 22 नवम्बर 2021 की रात को फाफामऊ थाना क्षेत्र के ही गोहरी गांव में दलित युवती, उसके दिव्यांग भाई और माता-पिता की बेरहमी से की गई हत्या भी इन्हीं बदमाशों द्वारा की गई थी। पुलिस, बदमाशों से पूछताछ कर रही है और अन्य वारदातों का भी खुलासा कर सकती है।