मनोज चाहर, आगरा
आगरा में डेंगू और रहस्यमई बुखार का प्रकोप जारी है। पहले कोरोना महामारी और अब डेंगू, ने तबाही मचा दी है। एत्माद्दौला थाने में तैनात सोनू सिपाही की हुई डेंगू से मौत के बाद थाना के तीन पुलिसकर्मी और फतेहाबाद के तीन पुलिसकर्मी भी डेंगू के चलते आगरा में इलाज करा रहे हैं। सिपाहियों की प्रारंभिक जांच में डेंगू की पुष्टि होने पर पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया है और थाने में एंटी लार्वा दवा का छिड़काव किया जा रहा है। लगातार हो रही मौतों से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। हैरान कर देने वाली बात यह है कि स्वास्थ्य विभाग इन्हें डेंगू रहस्यमयी बुखार का नाम देकर सही तस्वीर पेश नहीं कर रहा है। वहीं हर दिन नगर निगम की तरफ से डेढ़ लाख रुपये खर्च कर फॉगिंग कराई जा रही है। ऐसा लगभग पिछले डेढ़ महीने से चल रहा है। आगरा में डेंगू का कहर अब पुलिसकर्मियों में भी पहुंच गया है। सीएससी केंद्र बाह में डेंगू वार्ड में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. प्रतिदिन डेंगू के नए मामले आ रहे है। आपको बता दें कि थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत थाना परिसर का मामला है।