कानपुर। दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कानपुर पहुंचे। राजनीति के महारथी ने ग्रीनपार्क के 22 गज की पिच पर हाथ आजमाए। उन्होंने बिठूर से विधायक अभिजीत सिंह सांगा की गेदों में धुआंधार शॉट खेले। विकेट कीपर बने गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी ने आखिर में उन्हें उन्हें स्टंप आउट कर दिया। मैदान में मौजूद पार्टी के कार्यकर्ताओंने तालियां बजाकर डिप्टी सीएम की पारी का वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
डिप्टी केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को ग्रीनपार्क स्टेडियम पहुंचकर सबसे पहले स्मार्ट सिटी के तहत बन रही विजिटर गैलरी का निरीक्षण किया। डिप्टी सीएम ने ग्रीन पार्क स्टेडियम से बेहतर खिलाड़ियों की खोज के लिए मंडल स्तर पर विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित कराने के लिए निर्देश दिए। इसके बाद वह मैदान पर बल्ले के साथ उतरे। गोविंद नगर से विधायक सुरेंद्र मैथानी को विकेट कीपिंग की जिम्मेदारी दी गई तो वहीं बिठूर से विधायक अभिजीत सिंह सांगा गेंदबाजी का जिम्मा लिया। अभिजीत सिंह सांगा के पहले ओवर की चार गेंदों पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जबरदस्त शॉट लगाए। इसके बाद विधायक की आखिरी बाल को वह नहीं खेल पाए और सुरेंद्र मैथानी ने स्टंप आउट कर दिया।
मैच खेलने के दौरान पूरा माहौल हंसी-ठहाकों से गूंज रहा था। केशव के बॉल पर शॉट नहीं मारने पर विधायक सांगा ने कहा, “मैच पूरी तरह फिक्स हो गया है।“ इस पर मौर्य ने बॉल को खेलते हुए शॉट मार दिया। पूर्व विधायक रघुनंदन भदौरिया फील्डिंग करते नजर आए। विधायक सुरेंद्र मैथानी ने स्टंपिंग कर कहा कि आप आउट हो गए। इस पर मौर्य ने कहा, ’हम आपको आउट कर देंगे। बीजेपी के कद्दावर नेताओं को ग्रीनपार्क में मैख् खेलते देख लोगों ने भी तालियां बजाकर उत्साह बढ़ाया।
मैच के बाद डिप्टी सीएम विजिटर गैलरी के मिनी थियेटर में 10 मिनट में उत्तर प्रदेश का क्रिकेट इतिहास जाना। उन्होंने स्मार्ट सिटी द्वारा इस प्रोजेक्ट पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि ग्रीन पार्क वर्तमान और भविष्य का स्टेडियम है यहां पर खेलकर युवा खिलाड़ी वर्तमान का नाम रोशन करेंगे और भविष्य के लिए आधार बनेंगे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्टेडियम में समय-समय पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच होने चाहिए ताकि यहां की ऐतिहासिकता बरकरार रहे। विजिटर गैलरी की विजिटर बुक में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कुछ शब्द भी लिखे।