गोंडा। जनपद के नवाबगंज थाने में एक युवक की पुलिस कस्टडी के दौरान मौत हो गई। मृतक देवा, बिजली विभाग में संविदाकर्मी के पद पर तैनात था। पुलिस ने उसे हत्या के आरोप में पूछताछ के लिए उठाया था। युवक की मौत के बाद परिवारवालों ने थाने के बाहर जमकर हंगामा किया। समाजवादी पार्टी के नेता भी मौके पर पहुंचे और पुलिसवाले पर कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। मृतक के पिता राम अचल यादव ने कहा कि बेटे की मौत थर्ड डिग्री देने से हुई है। एसपी ने परिवारवालों को आश्वासन दिया है कि, जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
बीते 8 सितंबर को नवाबगंज थाना क्षेत्र के जैतपुर माझा गांव में झोलाछाप डॉक्टर राजेश चौहान की गला रेत कर हत्या हो गई थी। इसी मामले में पुलिस खुलासे के लिए संदिग्धों से पूछताछ कर रही थी.। पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर जांच में जुटी हुई थी। इसी क्रम में माझा राठ गांव के देव नारायण यादव उर्फ देवा को भी पुलिस पूछताछ के लिए लाई थी।
जानकारी के मुताबिक अपने पिता के साथ थाने पर पहुंचे देवा से पुलिस पूछताछ कर रही थी कि इसी बीच उसकी हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने देवा को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पाकर परिजन और ग्रामीण उग्र हो गए और थर्ड डिग्री से मौत का आरोप लगाकर थाने और जिला अस्पताल में हंगामा करने लगे।
मौके पर पहुंचे एसपी आकाश तोमर ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि पूछताछ के दौरान युवक की हालत बिगड़ी थी और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसपी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं समाजवादी पार्टी नेता सूरज सिंह ने भी प्रशासन से जांच की मांग की है और कार्रवाई की बात कर रहे हैं।